झारखंड में नई नियोजन नीति के खिलाफ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर, साहिबगंज, दुमका समेत कई जिलों में झारखंड बंद का असर दिख रहा है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान और अलबर्ट एक्का चौक पर छात्र संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और 60-40 नाय चलतो का नारा लगाया.
साहिबगंज में भी आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक मनोहर मरांडी और आदिवासी छात्रावास के छात्र नायिका शर्मिला टुडू के नेतृत्व में साहिबगंज शहर में बाजार बंद कराया गया. 60-40 नियोजन नीति के विरोध में शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए साक्षरता चौक को जाम कर प्रदर्शन किया.
जमशेदपुर के करनडीह चौक में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने झारखंड के वर्तमान नियोजन नीति 60/40 के विरोध एवं खतियान आधारित नियोजन व स्थानीय नीति मांग को लेकर करनडीह चैक मे धरने पर बैठे. दोनों और सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लगी रही.
गिरिडीह में भी झारखंड बंद का असर देखने को मिला. नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा बुलाये गए झारखंड बंद का असर गिरिडीह में भी देखने को मिल रहा है. सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठनों के सदस्य छात्रों के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.
दुमका में भी झारखंड बंद का असर देखने को मिला. छात्र संगठन नियोजन नीति के विरोध में सड़क जाम कर नारेबाजी की. कहा झारखंड में 60-40 नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.
रांची जिला में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टीयर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन को लगाया गया है. कई स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गयी है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह