इन्हें मिलेगी बंद में छूट
इस संबंध में प्रेस वार्ता के जरिये दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी. बताया गया कि 4 जून को बंद को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं. इस दौरान दवा दुकान, आवश्यक सेवाएं, शवयात्रा एंबुलेंस, हॉस्पिटल जानेवाले मरीजों को छूट रहेगी. प्रेस वार्ता में गीताश्री उरांव, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा, देवकुमार धान, प्रेमशाही मुंडा, फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, आकाश तिर्की, संगीता कच्छप सहित अन्य लोग शामिल रहे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्यों बुलाया गया बंद
इसे लेकर आदिवासी प्रतिनिधियों ने कहा कि यह बंद सिरमटोली सरना स्थल के मुख्य द्वार पर रैंप उतारे जाने के खिलाफ तो है ही. इसके साथ ही आदिवासियों की धर्मस्थली मारंगबुरू गिरिडीह, लुगुबुरू, मुड़हर पहाड़, दिवरी दिरी के अस्तित्व की रक्षा को लेकर भी है.
किन मुद्दों को उठाया जायेगा
प्रतिनिधियों ने बताया कि बंद के दौरान पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन लूट, धार्मिक न्यास बोर्ड, नियोजन नीति, लैंडबैंक, ट्राइबल यूनिवर्सिटी, भाषा संस्कृति, शराबबंदी जैसे मुद्दों को भी उठाया जायेगा. मालूम हो कि सिरमटोली फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
LPG Price Today: 3 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, सबसे सस्ता सिलेंडर कहां है, जानें
Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका