Jharkhand Bandh: असरदार रहा रांची बंद, सड़कों पर आवाजाही सामान्य

Jharkhand Bandh : बीजेपी नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में झारखंड के विभिन्न संगठनों ने झारखंड बंद का अह्वान किया था. बीजेपी, आजसू ने राज्य की विधि व्यवस्था के विरोध में रांची बुलाया था. जबकि जेएलकेएम और कुड़मी संगठनों ने झारखंड बंद का अह्वान किया था. लेकिन रांची को छोड़कर किसी अन्य जिले में बंद का प्रभाव देखने को नहीं मिला.

By Sameer Oraon | March 27, 2025 3:16 PM
an image

लाइव अपडेट

रांची बंद असरदार, बाकी जिलों में प्रभाव नहीं

गुरुवार को बीजेपी और आजसू द्वारा बुलाये गये रांची बंद असरदार रहा. सुबह से बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में लगे हुए थे. चौक चौराहों की प्रमुख दुकानों पर ताला लगा रहा. ज्यादातर जगहों पर आवागमन ठप रहा. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही चलते नजर आए. हालांकि बाकी जिलों में झारखंड बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. आम दिनों की तरह ही सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ती नजर आईं.

रांची बंद असरदार, बाकी जिलों में प्रभाव नहीं

गुरुवार को बीजेपी और आजसू द्वारा बुलाये गये रांची बंद असरदार रहा. सुबह से बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाने में लगे हुए थे. चौक चौराहों की प्रमुख दुकानों पर ताला लगा रहा. ज्यादातर जगहों पर आवागमन ठप रहा. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही चलते नजर आए. हालांकि बाकी जिलों में झारखंड बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. आम दिनों की तरह ही सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ती नजर आईं.

रांची की सड़कों पर छाया सन्नाटा, डिसलरी पुल के बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम किया

झारखंड बंद के दौरान रांची की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. लोगों की आवाजाही कम है. कोकर के डिसलरी पुल के पास बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम कर दिया. इससे पहले गुरुवार की सुबह 9 बजे कोकर के मुख्य चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.

रांची की सड़कों पर छाया सन्नाटा, डिसलरी पुल के बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम किया

झारखंड बंद के दौरान रांची की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. लोगों की आवाजाही कम है. कोकर के डिसलरी पुल के पास बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम कर दिया. इससे पहले गुरुवार की सुबह 9 बजे कोकर के मुख्य चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.

Jharkhand Bandh Live : रांची के ओरमांझी का ब्लॉक चौक जाम, सड़क पर उतरे बीजेपी नेता

रांची, (प्रणव कुमार): बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी के ब्लॉक चौक को जाम कर दिया है. बंद को आजसू, जेएलकेएम और कुड़मी विकास मोर्चा के लोगों को समर्थन हैं. वह भी बीजेपी नेताओं के साथ बंद को सफल बनाने में लगे हैं.

Jharkhand Bandh live Sanjay Seth on dharna: धरने पर बैठ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

रांची की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री सह सांसद संजय सेठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिस्का मोड़ में धरने पर बैठ गये हैं.

Jharkhand Bandh Live: राजधानी रांची में बंद का दिखने लगा व्यापक असर

रांची, (प्रणव कुमार) : झारखंड बंद के दौरान बीजेपी धुर्वा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव और वरिष्ठ भाजपा नेता कामेश्वर सिंह पुलिस हिरासत में लिये गये हैं. बूटी मोड़, पिठोरियो, पिस्का मोड़, रातू रोड, कांके चौक समेत कई प्रमुख इलाकों की सड़कों को जाम कर दिया गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. गुरुवार सुबह से ही विपक्ष के नेता सभी प्रमुख चौक चौराहों की दुकानों को बंद कराने में लगे थे. सुबह 9 बजते बजते राजधानी में बंद का व्यापक असर दिखने लगा था.

Jharkhand Bandh live Sanjay Seth on dharna: धरने पर बैठ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

रांची की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री सह सांसद संजय सेठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिस्का मोड़ में धरने पर बैठ गये हैं.

धरने पर बैठ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

रांची की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री सह सांसद संजय सेठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिस्का मोड़ में धरने पर बैठ गये हैं.

Jharkhand Bandh TodayLive : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती

रांची बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, विधि-व्यवस्था के लिए चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से इंस्पेक्ट की तैनाती की गयी है. हर पॉइंट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. चौक‐चौराहे पर ड्रोन कैमरा

सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से बंद समर्थकों पर नजर रखी जायेगी. डीआईजी सह एसससपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बंदी की तरह इस बंदी में भी जिला पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहेंगे. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उसका फुटेज रखेंगे. बंद को लेकर रैप, जैप, इको, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आश्रु गैस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है.

Jharkhand Bandh Live: झारखंड बंद के दौरान बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार

झारखंड बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. रांची के कई सड़कों को बीजेपी और आजसू के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है. इस बीच बंद में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर एहतियातन बीजेपी के दो नेता भैरो सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जाम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Also: बाबूलाल मरांडी पहुंचे रिम्स, परिजनों से की मुलाकात, 27 मार्च को झारखंड बंद

Jharkhand Bandh live Sanjay Seth on dharna: धरने पर बैठ केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

रांची की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में केंद्रीय मंत्री सह सांसद संजय सेठ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिस्का मोड़ में धरने पर बैठ गये हैं.

Jharkhand Bandh Live: राजधानी रांची में बंद का दिखने लगा व्यापक असर

रांची, (प्रणव कुमार) : झारखंड बंद के दौरान बीजेपी धुर्वा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव और वरिष्ठ भाजपा नेता कामेश्वर सिंह पुलिस हिरासत में लिये गये हैं. बूटी मोड़, पिठोरियो, पिस्का मोड़, रातू रोड, कांके चौक समेत कई प्रमुख इलाकों की सड़कों को जाम कर दिया गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. गुरुवार सुबह से ही विपक्ष के नेता सभी प्रमुख चौक चौराहों की दुकानों को बंद कराने में लगे थे. सुबह 9 बजते बजते राजधानी में बंद का व्यापक असर दिखने लगा था.

Jharkhand Bandh Live: झारखंड बंद के दौरान बीजेपी के दो नेता गिरफ्तार

झारखंड बंद का राजधानी में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. रांची के कई सड़कों को बीजेपी और आजसू के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया है. इस बीच बंद में शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर एहतियातन बीजेपी के दो नेता भैरो सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जाम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Also: बाबूलाल मरांडी पहुंचे रिम्स, परिजनों से की मुलाकात, 27 मार्च को झारखंड बंद

Jharkhand Bandh Live : रांची के ओरमांझी का ब्लॉक चौक जाम, सड़क पर उतरे बीजेपी नेता

रांची, (प्रणव कुमार): बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी के ब्लॉक चौक को जाम कर दिया है. बंद को आजसू, जेएलकेएम और कुड़मी विकास मोर्चा के लोगों को समर्थन हैं. वह भी बीजेपी नेताओं के साथ बंद को सफल बनाने में लगे हैं.

Jharkhand Bandh Live : रांची के ओरमांझी का ब्लॉक चौक जाम, सड़क पर उतरे बीजेपी नेता

रांची, (प्रणव कुमार): बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी के ब्लॉक चौक को जाम कर दिया है. बंद को आजसू, जेएलकेएम और कुड़मी विकास मोर्चा के लोगों को समर्थन हैं. वह भी बीजेपी नेताओं के साथ बंद को सफल बनाने में लगे हैं.

Jharkhand Bandh TodayLive : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती

रांची बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, विधि-व्यवस्था के लिए चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से इंस्पेक्ट की तैनाती की गयी है. हर पॉइंट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. चौक‐चौराहे पर ड्रोन कैमरा

सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से बंद समर्थकों पर नजर रखी जायेगी. डीआईजी सह एसससपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बंदी की तरह इस बंदी में भी जिला पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहेंगे. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उसका फुटेज रखेंगे. बंद को लेकर रैप, जैप, इको, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आश्रु गैस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है.

Jharkhand Bandh Live: सुबह से ही बंद को प्रभावी बनाने में लग जाएंगे बीजेपी नेता

रांची के कांके चौक स्थित शिव मंदिर परिसर में बने झोपड़ीनुमा होटल में बैठे भाजपा नेता और कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर (50 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार दिन के साढ़े तीन बजे घटी. बीजेपी नेताओं ने इसके विरोध में रांची बंद का अह्वान किया है. वहीं, जेएलकेएम और कुड़मी संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया है. गुरुवार सुबह से ही बीजेपी नेता बंद को प्रभावी बनाने में लग जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version