उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी 85 फीसदी सीट
झारखंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेसीईसीईबी के नियमानुसार 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेंगी. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग, पलामू, जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा बेस्ड ऑफलाइन मोड में होंगी.
झारखंड की खबरें यहां पढ़ें
प्रवेश परीक्षा में महिलाओं के लिए 500 रुपये शुल्क
प्रवेश परीक्षा का शुल्क हर वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग है. सामान्य वर्ग के छात्रों का आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है तो वहीं पिछड़ा वर्ग के छात्रों का शुल्क 750 रुपये है. जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
प्रश्नो के गलती जवाब देने पर 0.25 अंक काटेंगे
प्रवेश परीक्षा के सभी सवाल बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे. कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रशन के लिए 1-1 अंक निर्धारित किये गये हैं. गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काट लिये जाएंगे. नामांकन मेघा सूची के आधार पर तैयार की जाएगी.
Also Read: झारखंड के नौ पुलिस अफसर बनेंगे IPS, UPSC को भेजे गए इन 17 अधिकारियों के नाम