B.ED, M.ED और BPD में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, इस दिन आयोजित होंगी परीक्षा

Jharkhand BED Exam 2025: झारखंड में बीएड, एमएड और बीपीएड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 20 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएंगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है.

By Sameer Oraon | February 15, 2025 10:51 AM
an image

रांची : अगर आप भी अपना करियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल इसके लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी यानी कि आज से शुरू हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. 20 अप्रैल को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएंगी. शैक्षणिक सत्र 2025-2027 के लिए राज्य के 136 बीएड कॉलेजों में चयनित अभ्यर्थियों का दाखिला होगा.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी 85 फीसदी सीट

झारखंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जेसीईसीईबी के नियमानुसार 85 फीसदी सीट आरक्षित रहेंगी. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग, पलामू, जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा बेस्ड ऑफलाइन मोड में होंगी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

प्रवेश परीक्षा में महिलाओं के लिए 500 रुपये शुल्क

प्रवेश परीक्षा का शुल्क हर वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग है. सामान्य वर्ग के छात्रों का आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है तो वहीं पिछड़ा वर्ग के छात्रों का शुल्क 750 रुपये है. जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

प्रश्नो के गलती जवाब देने पर 0.25 अंक काटेंगे

प्रवेश परीक्षा के सभी सवाल बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे. कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रशन के लिए 1-1 अंक निर्धारित किये गये हैं. गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काट लिये जाएंगे. नामांकन मेघा सूची के आधार पर तैयार की जाएगी.

Also Read: झारखंड के नौ पुलिस अफसर बनेंगे IPS, UPSC को भेजे गए इन 17 अधिकारियों के नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version