झारखंड BJP ने हेमंत सोरेन सरकार पर बोला हमला, किसानों से वादा खिलाफी का लगाया आरोप
Jharkhand BJP: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने यहां की जनता को ठगा है.
By Sameer Oraon | January 3, 2025 6:26 PM
रांची : झारखंड बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है. पार्टी का कहना है कि सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है. ये बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वे अपने घोषणा के मुताबिक किसानों से 3200 रुपये में आनाज की खरीदारी करें. बाबूलाल ने कहा कि सरकार के ये सोचना होगी कि किसानों हम कैसे प्रोत्साहित करें. लेकिन यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने की बजाय यहां की जनता को ठगा है.
सरकार को सोचना चाहिए कि किसान कैसे आत्मनिर्भर बनें : बाबूलाल मरांडी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 3200 रुपये में अनाज खरीदने की बात कही थी. लेकिन आज वे इसके उलट 2400 रुपये में अनाज की खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ये सोचना चाहिए कि किसान कैसे आत्मनिर्भर बनें. चूंकि हम सभी जानते हैं कि हम आनाज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए को वे किसानों को प्रोत्साहित करें.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ओडिशा और छत्तीसगढ़ में किसानों से 3200 रुपये में आनाज की खरीदारी कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने इन्हीं दो राज्यों के तर्ज पर झारखंड में भी 3200 रुपये में आनाज खरीदारी की मांग की है. साथ ही पैक्स और लैंपस में धान की कटौती कर रही है उस पर लगाम लगाएं. इसके अलावा धान की खरीद में पारदर्शिता लाएं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।