Jharkhand BJP Candidate List: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कब होगी प्रत्याशियों की घोषणा?

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ गई है. राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगले एक-दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

By Kunal Kishore | October 16, 2024 8:38 PM
an image

Jharkhand BJP Candidate List : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है. प्रदेश नेतृत्व ने झारखंड के राजनीतिक हालात व प्रत्याशियों के बारे में केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है. अब इस पर केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है. एक दो दिनों के अंदर आप सभी को शुभ समाचार मिलेगा.

दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

दिल्ली से लौटने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग पर केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है. इसको लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत चल रही है. जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. बाबूलाल मरांडी दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेकर वापस रांची लौट आए हैं.

कांग्रेस नेता के बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले बाबूलाल

कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मरांडी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. जब कभी वे पार्टी में शामिल होंगे, तो इसकी जानकारी दी जायेगी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के सवाल पर मरांडी ने कहा कि भाजपा 365 दिन जनता के बीच रहती है. पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले-हरियाणा की तरह झारखंड में भी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version