ये नेता भी हैं शामिल
भाजपा से नजदीकी रखनेवाले एक शख्स विवेक सिंह भी दिल्ली की दरबारी में व्यस्त रहते हैं. भाजपा के बड़े केंद्रीय नेता के संपर्क में रहे हैं. हालांकि अब वहां से इनका पत्ता कट गया है. अब चुनाव लड़ने की इच्छा है. इनको भरोसा है कि दिल्ली सेट हो जायेगा. इसी तरह विनय सिंह का ज्यादातर समय दिल्ली में कटता है. पार्टी के केंद्रीय नेताओं से अच्छा संपर्क है. दिल्ली कनेक्शन के दम पर पार्टी की कमेटी में भी जगह मिल गयी. धनबाद से लोकसभा चुनाव के दावेदार बन गये. वहीं, सुदेश वर्मा नाम के एक नेता चुनावी प्लॉट तैयार करने में लगे हैं. चुनाव के समय ही अपना माहौल बनाते हैं. गिरिडीह से जुड़े एक नेता विकास प्रीतम भी लोकसभा चुनाव के दावेदार के रूप में अपने को प्रोजेक्ट कर रहे हैं. भाजपा के अंदर ऐसे नेताओं की लंबी फेहरिस्त है.
धनबाद, चतरा, पलामू, दुमका जैसी सीटों पर है जोर
भाजपा में फिलहाल धनबाद और चतरा के लिए के सर्वाधिक दावेदार हैं. पार्टी के अंदर यह मान कर चला जा रहा है कि धनबाद और चतरा में नये चेहरे आयेंगे. ऐसे में दिल्ली में ठिकाना बना कर यहां तीर चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पलामू, दुमका जैसी सीटों के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं. जिन सीटों पर राह आसान नहीं है, वहां दावेदारों की भी कमी है.
पार्टी करा रही है सर्वे, टिकट के लिए होगी पूरी स्क्रीनिंग
इधर, भाजपा में टिकट हासिल करना फिलहाल आसान नहीं है. पार्टी कई स्तर पर सर्वे करा रही है. पार्टी किसी कमजोर प्रत्याशी पर दावं लगाने नहीं जा रही है. टिकट से पहले पूरी स्क्रीनिंग होगी. एक-एक सीट पर केंद्रीय नेतृत्व की नजर है. पार्टी के आला नेताओं के प्रभार में लोकसभा की सीटें हैं. वहीं प्रदेश भाजपा की सहमति भी मायने रखेगी.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के चुनाव प्रभारी नियुक्त, दीपक प्रकाश व आशा लकड़ा को भी दायित्व
Also Read: झारखंड : हाइकोर्ट से मिली मियाद खत्म, नहीं तय हो सकी नगर निकाय चुनाव की तारीख