चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अबतक के रूझानों में भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत की ओर है. तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है. 4: 30 बजे तक के रुझान के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा 19 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 147 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान की बात करें तो भाजपा ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 75 सीटों पर लीड पर है. वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा 54 सीटो पर आगे चल रही है. हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी बढ़त बनाए हुए है और इस समय 10 सीटों पर जीत और 53 सीटों पर लीड के साथ राज्य में सरकार बनाती नजर आ रही है. वहीं तीन राज्यों में बड़ी जीत का अनुमान लगते ही भाजपा नेता और मंत्री सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म्स पर जश्न मानते दिख रहे हैं और एक दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें