बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में झारखंड भाजपा की बैठक कल चाईबासा में, ये नेता होंगे शामिल

ये बैठक 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद आयोजित होगी. जिसमें संगठन के मजबूत बनाने को लेकर चर्चा होगी. जिसमें संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा होगी.

By Sameer Oraon | December 30, 2023 11:01 PM
feature

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारी की बैठक 31 दिसंबर को चाईबासा में आयोजित की गयी है. इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शामिल होंगे. बैठक से पूर्व सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनेंगे.

इस होने वाली बैठक में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी समेत कई लोग शामिल होंगे. जहां वे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे. ये बैठक 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद आयोजित होगी. जिसमें संगठन के मजबूत बनाने को लेकर चर्चा होगी. गौरतलब है कि 31 दिसंबर को रविवार है इसलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Also Read: रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version