JAC Board Exam 2024: इंटर के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

जैक ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब इंटर के छात्र 15 दिसंबर 2023 तक बगैर विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है.

By Jaya Bharti | December 13, 2023 4:30 PM
an image

Jharkhand Board Exam 2024: झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब नजदीक आ गई है. छात्र एग्जाम फॉर्म भर रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म ले लिए गए हैं. वहीं इंटर के लिए अभी भी परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. 12वीं के छात्रों के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर थी. कई छात्र ऐसे हैं, जो इस अवधि तक किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं. वैसे छात्रों को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राहत दी है. दरअसल, जैक ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब इंटर के छात्र 15 दिसंबर 2023 तक बगैर विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है. जबकि, विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 से 20 दिसंबर तक और बैंक चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर तय की गई है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. साथ ही यह भी साफ किया है कि 15 नवंबर को बाद जेनरेट होने वाले चालान विलंब शुल्क के साथ जेनरेट होगा. इसके अलावा छात्रों से कहा गया है कि यह आखिरी अवसर है, इसके बाद डेट एक्सटेंड नहीं किया जाएगा. मालूम हो कि 12वीं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य वार्षिक इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म 28 नवंबर से लिया जा रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी. वहीं लेट फीस के साथ फॉर्म 20 दिसंबर तक भरा जा रहा था. लोकिन अब 15 नवंबर तक किसी तरह का विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा.

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • जाति प्रमाण पत्र

  • आवासीय प्रमाण पत्र-पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • बैंक खाते का पासबुक

  • नामांकन/प्रवेश पर्ची

  • मोबाइल नंबर

  • ईमेल आईडी

परीक्षा फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in पर जाएं.

  • कक्षा 12वीं परीक्षा फॉर्म 2024 पर क्लिक करें.

  • अब, आपको JAC के नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन जेएसी 12वीं परीक्षा फॉर्म फिल-अप 2024 डाउनलोड करना होगा और स्कूल प्राधिकरण के मार्गदर्शन में इसे भरना होगा.

  • परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी में उल्लिखित सभी विवरण भरें.

  • विवरण दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करें.

  • अब, एक पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, आगे बढ़ने के लिए ओटीपी दर्ज करना होगा.

  • Add New Student लिंक पर क्लिक करके प्रत्येक छात्र का विवरण दर्ज करें.

  • अंत में ऑनलाइन भुगतान विधि के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया समाप्त करें.

25 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

वर्ष 2024 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा छह फरवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा 26 फरवरी 2024 तक होगी. जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 29 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक ली जायेगी. विद्यार्थी 25 जनवरी 2024 से काउंसिल के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में करने का निर्णय लिया गया है जो सुबह 9.45 बजे से दोपहर 01.05 बजे तक चलेगा. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में शुरू होगी जिसका निर्धारित समय दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version