रांची: झारखंड में जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. विभिन्न जिलों के द्वारा जैक को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, सभी जिलों में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. राज्यभर में परीक्षा के लिए 7.66 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किये हैं. मैट्रिक में पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न सिलेबस के अनुरूप और आसान था. इधर, डीईओ कार्यालय रांची द्वारा जिले में परीक्षा को लेकर जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में मंगलवार को 53 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. इनमें संत जोसेफ, बेथेसदा, गौरी दत्त मंडेलिया, एसएन मारवाड़ी, सेंट जॉन हाइस्कूल, संत अन्ना और उर्सुलाइन सहित बाहरी इलाके के कई अन्य केंद्र शामिल थे. रांची के डीइओ मिथिलेश केरकेट्टा ने प्रथम पाली में रामवि राहे और उच्च विद्यालय टाटीसिलवे नामकुम का निरीक्षण किया. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संचालित हुई. मंगलवार को प्रथम और द्वितीय पाली में किसी भी परीक्षा केंद्रों से किसी विद्यार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली.
संबंधित खबर
और खबरें