रांची: बीएसएनएल के लैंडलाइन से उपभोक्ता दूरी बना रहे हैं. पिछले एक साल में ही उपभोक्ताओं की संख्या घट कर लगभग आधी हो गयी है. हाल यह है कि झारखंड के पांच जिलों (रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं खूंटी) में लगभग 4,000 उपभोक्ता ही बचे हैं, जो लैंडलाइन का उपयोग कर रहे हैं. जबकि, एक साल पहले इन पांच जिलों में लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 8,000 थी. अधिकारियों का कहना है कि भले ही लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या कम हो रही है, लेकिन, इनमें अधिकतर उपभोक्ता अब बीएसएनएल भारत फाइबर में कन्वर्ट हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें