Jharkhand Budget 2025: बोकारो डीसी पर होगी कार्रवाई, MLA श्वेता सिंह की शिकायत पर बोले स्पीकर रबींद्रनाथ महतो

Jharkhand Budget 2025: बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने स्पीकर रबींद्रनाथ महतो से उपायुक्त विजया जाधव की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि डीसी ने उनसे बदतमीजी की है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई होगी.

By Guru Swarup Mishra | March 6, 2025 6:00 AM
an image

Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी विजया जाधव की शिकायत सूचना के माध्यम से दी. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को बताया कि उनके साथ बोकारो डीसी ने फोन पर बदतमीजी की है. उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस पर चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने श्वेता सिंह का समर्थन किया. उमाकांत रजक ने कहा कि बोकारो डीसी बहुत ही उद्दंड हैं. हमलोग जनप्रतिनिधि हैं. हमारा विशेषाधिकार है. स्पीकर ने कहा कि सबके सम्मान की रक्षा होगी. कार्रवाई होगी.

कार्रवाई होगी, किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं


कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और उमाकांत रजक की शिकायत पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आपकी बातों पर संज्ञान लिया है. सबके सम्मान की रक्षा होगी. निश्चित रहें, नियमानुसार कार्रवाई होगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

सदस्यों के विशेषाधिकार की होगी रक्षा-राधाकृष्ण किशोर


संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था है. सदन में सदस्यों का विशेषाधिकार है. जिस प्रकार से आपने डीसी की शिकायत की है, इससे प्रतीत होता है कि आपको दु:ख हुआ है. भरोसा रखें सरकार पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों के विशेषाधिकार की रक्षा करेगी. इस पर व्यक्तिगत रूप से बात की जायेगी. कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाने की बात भी कही.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:खुलेआम एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं X-Insta-YT जैसे घर–घर में घुसे मोबाइल ऐप, क्या हुआ कि इतना नीचे गिर गया स्तर?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version