झारखंड की सड़कें होंगी फोर लेन, पहली बार बनेंगे छह लेन के मॉडर्न रोड, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

Jharkhand Budget 2025: झारखंड के पथ निर्माण विभाग का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 200 करोड़ घटा है. सरकार राज्य की सड़कों को फोर लेन बनाएगी. पहली बार छह लेन की आधुनिक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास करेगी.

By Guru Swarup Mishra | March 4, 2025 6:30 AM
an image

Jharkhand Budget 2025: रांची-पथ निर्माण विभाग का बजट इस बार पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम रखा गया है. इस विभाग का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 200 करोड़ घटा है. 5100 करोड़ के बजट में सड़कों के विकास के क्षेत्र में अगले वित्तीय वर्ष में सरकार की योजना सड़क के घनत्व को बढ़ाने के साथ ही मौजूदा सड़कों को फोर लेन में तब्दील करने की है. इस बार फ्लाईओवर और आरओबी निर्माण की योजना पर भी काम किया जायेगा. पथों की राइडिंग क्वालिटी को बेहतर किया जायेगा. ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में कई अहम कार्य हेमंत सोरेन सरकार करेगी.

पहली बार छह लेन की आधुनिक सड़कों का होगा निर्माण


झारखंड की सड़कों पर स्थित पुराने और क्षतिग्रस्त पुलों को बदला जायेगा. वहां पर हाईलेवल पुल बनेंगे. इस बार भी ग्रीन फील्ड यानी नयी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा, जो बिल्कुल नयी एलाइनमेंट की सड़कें होंगी. राजधानी रांची में बन रहे इनर रिंग रोड के सभी चरणों को पूरा करने की दिशा में काम किया जायेगा. प्रमुख शहरों के लिए बाइपास निर्माण पर भी विभाग काम करेगा. पहली बार छह लेन की आधुनिक सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. विभाग का फोकस ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के साथ ही लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराना है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

झारखंड के पथ निर्माण विभाग का बजट आवंटन


वर्ष 2023-24-5800 करोड़
वर्ष 2024-25-5300 करोड़
वर्ष 2025-26-5100 करोड़
200 करोड़ का बजट घटा

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

1200 किमी सड़कों का अपग्रेडेशन

  • झारखंड की 1200 किमी सड़कों का अपग्रेडेशन किया जायेगा
  • 10 आरओबी और फ्लाईओवर सहित उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण होगा
  • सभी पुराने पुलों की जगह पर नये पुल बनाये जायेंगे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version