राजद ने बुलाई विधायक दल की बैठक
बजट सत्र से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी रविवार को प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलायी है. राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान बैठक की अध्यक्षता करेंगे. राजद महागठबंधन सरकार का घटक दल है.
सर्वदलीय बैठक में भी नहीं आये भाजपा विधायक
बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह को बुलाया गया, लेकिन मुख्य विपक्षी दल की ओर से कोई भी सदस्य इस बैठक में शामिल नहीं हुआ. विधायक देवेंद्र कुंवर सरकारी आवास के मुद्दे पर स्पीकर से मिलने पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि वे गलती से बैठक में चले गये थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3 मार्च 2025 को बजट पेश करेगी सरकार
सर्वदलीय बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बजट पर एक दिन की जगह 2 दिन तक डिबेट हो. अनुदान मांगों पर 11 दिन की बजाए 10 दिन बहस होगी. झारखंड सरकार 3 मार्च 2025 को सदन में बजट पेश करेगी. 4 और 5 मार्च को बजट पर बहस होगी.
नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों जरूरी – स्पीकर
विपक्ष की अनुपस्थिति पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही जरूरी हैं. उन्होंने सदन के संचालन में विपक्ष के सहयोग की अपील की है. स्पीकर ने कहा कि बिना नेता प्रतिपक्ष सदन चलाना एक पहिये से गाड़ी चलाने के सामान है.
इसे भी पढ़ें
22 फरवरी को आपके शहर में कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें
हरिहरगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत के एक दिन बाद रोड जाम, 20 लाख मुआवजे की मांग
राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, रांची से खुलने का टाइम यहां चेक कर लें