…तो भाईया ने क्या बिगाड़ा? पूर्णिमा दास साहू और जयराम महतो मंईयां सम्मान योजना पर क्या बोल गये

Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड बजट पर विधायक पूर्णिमा दास और जयराम महतो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बजट में मंईयां को खुश करने का प्रयास किया गया है. लेकिन भईया ने क्या बिगाड़ा है.

By Sameer Oraon | March 5, 2025 9:58 AM
feature

रांची : झारखंड बजट पर भाजपा से जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू और जयराम महतो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों ने कई योजनाओं में भारी कटौती करने पर सरकार को घेरा है. पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बार केˆ बजट में अन्य कल्याणकारी योजना में कटौती की है. वह€ मंईयां को खुश करने का प्रयास किया है. लेकिन भईया ने क्या बिगाड़ा है, क्योंकि उनकी बदौलत ही हम महिला शक्ति खड़ी होती है. ये बातें उन्होंने विधानसभा परिसर में

पुराने वादे अब तक पूरे नहीं हुए : पूर्णिमा दास

जमशेदपुर पूर्वी से विधायक पूर्णिमा दास ने कहा कि सरकार ने बजट में जो भी घोषणाएं की है‘, वह कितना धरातल पर उतरता है देखने की बात है. पिछले वादे सरकार ने अब तक पूरे नहीं€ किये. इसमें पांच लाख युवा को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही थी. इसके अलावा कई अन्य मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें सरकार ने पूरा नह€ किया है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

भईया को पांच हजार मिले : जयराम महतो

विधायक जयराम महतो ने कहा कि भईया भी घर चलाते हैं‘, उनको बेरोजगारी भत्ता नहीं€ मिल रहा है तो कम से कम सरकार पांच हजार रुपये प्रतिमाह दे. भईया भी मानिसक प्रताड़ना झेल रहे हैं‘. वे हताश हैं‘. वर्षों तक संघर्ष करने के बाद उन्हें रोजगार और नौकरी नहीं€ मिल रही है. राज्य में पलायल हो रहा है. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कही. जयराम महतो ने कहा कि इस वर्ष नियुक्तियों का वर्ष‹ नहीं€ होगा क्योंकि सरकार ने स्थापना मद में राशि की बढ़ोतरी नहीं हुई है.

 पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version