झारखंड विधानसभा के बाहर BJP विधायकों का हंगामा, हजारीबाग जुलूस में हुए पथराव पर भड़का विपक्ष
Jharkhand Budget Session : भाजपा विधायक हजारीबाग में मंगलवारी जुलुस पर हुए पथराव के विरोध में विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार से तीखा सवाल किया.
By Dipali Kumari | March 26, 2025 1:40 PM
Jharkhand Budget Session रांची, आनंद मोहन : झारखंड विधानसभा सत्र के 19वें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों का हंगामा शुरू हो गया. हजारीबाग में मंगलवारी जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये. इस दौरान भाजपा विधायक “हिन्दू आस्था से खिलवाड़ बंद करो” लिखे नारे के तख्ते पकड़े नजर आएं. हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सदन के अंदर सरकार से सवाल किया कि हिंदुओं के त्योहार में पत्थर कौन चलाता है? इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आयुक्त और आईजी से रिपोर्ट लेकर दूसरी पाली में इसका जवाब देने की बात कही है.
मंगलवारी जुलूस में हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हजारीबाग जिले के मेन रोड में दूसरी मंगलवारी जुलूस के दौरान रात करीब 10:30 बजे गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के कई जवान भी इस पथराव में घायल हो गए. स्थिति बेकाबू होता देख उग्र भीड़ को तित्तर-बित्तर करने के लिए पुलिस ने 8-10 राउंड फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे. जिसके बाद भीड़ शांत हुई. हालांकि स्थिति काबू में रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।