निजी स्कूलों की मनमानी पर झारखंड विधानसभा में हंगामा, मंत्री बोले- शिकायत करें कड़ी कार्रवाई होगी

Jharkhand Budget Session : मंत्री ने कहा कि अगर कोई भी निजी स्कूल री-एडमिशन के नाम पर कोई शुल्क ले रही है तो जिला स्तर कमेटी में इसकी शिकायत करें. मंत्री ने आश्वासन दिया कि निश्चित तौर पर ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई होगी.

By Dipali Kumari | March 25, 2025 2:39 PM
an image

Jharkhand Budget Session रांची, आनंद मोहन: झारखंड विधानसभा सत्र के 18वें दिन सदन में निजी विद्यालयों द्वारा मनमाना तरीके से री-एडमिशन और अन्य शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूलने का मुद्दा गरमा गया. हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में कहा कि समान शुल्क पर एक समान शिक्षा क्यों नहीं मिलती? उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या राज्य में संचालित एक ही बोर्ड के समस्त निजी स्कूलों में सरकार एक सामान शुल्क निर्धारित करने का अधिकार रखती है? इसके जवाब में मंत्री रामदास सोरेन ने ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

कभी निजी स्कूलों में नहीं पढ़ पाएंगे गरीबों के बच्चे : प्रदीप प्रसाद

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सभी निजी विद्यालय स्वतंत्र हैं और पूरे विद्यालय संचालन का अधिकार केवल समिति को ही होता है. इस सवाल के जवाब में विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य के गरीब अभिभावकों की समस्या को बताते हुए कहा कि अगर सरकार निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस की सीमा तय नहीं कर पाती है तो गरीबों के बच्चे कभी निजी स्कूलों में नहीं पढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि आखिर निजी स्कूलों में इतनी अधिक लग्जरी की क्या जरूरत है? सभी स्कूलों में केवल बढ़िया क्लासरूम, बाथरूम और उचित शिक्षा की ही आवश्यकता होती है.

उपायुक्त को करवानी चाहिए हर माह बैठक : बाबूलाल मरांडी

री-एडमिशन के मनमाना शुल्क वसूलने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी कहा कि यह विषय काफी गंभीर है. निजी स्कूलों की फीस को लेकर न्यायाधिकरण बना हुआ है लेकिन इसके लिए जो बैठकें होनी चाहिए वह नहीं होती है. उपायुक्त को कम से कम हर महीने कमेटी की बैठक करवानी चाहिए. खासकर एडमिशन से पूर्व अनिवार्य रूप से एक बैठक करनी चाहिए. लेकिन, बैठकें न के बराबर होती है.

री-एडमिशन के नाम पर पैसा लेने वाले स्कूलों के खिलाफ करें शिकायत

वहीं, विधायक नवीन जयसवाल ने निजी विद्यालयों द्वारा मनमाना ढंग से ली जाने वाली री-एडमिशन शुल्क पर रोक लगाने की मांग की. इसके जवाब में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि, अगर कोई भी निजी स्कूल री-एडमिशन के नाम पर कोई शुल्क ले रहा है तो जिला स्तर की कमेटी में इसकी शिकायत करें. उन्होंने ऐसा करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

विसंगतियों पर रोक लगाने के लिए कानून की आवश्यकता

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भी मनामाना ढंग से ली जानी वाली फीस पर रोक लगाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इन सभी विसंगतियों पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से एक कानून बनना चाहिए. उनके इस जवाब का सभी विधायकों ने मेज पर हाथ पटक कर सराहना की.

इसे भी पढ़ें

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, मंईयां सम्मान योजना के इन लाभुकों को सरकार दे सकती है गुड न्यूज

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए गुड न्यूज, झारखंड पुलिस बहाली को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

Ranchi Road Accident: रांची में दर्दनाक सड़क हादसा, 1 की मौत, 4 की हालत गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version