झारखंड विधानसभा में पेश की जाएगी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, तीन मार्च को पेश होगा बजट
Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा में 28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे. तीन मार्च को बजट पेश किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | February 27, 2025 5:30 AM
Jharkhand Budget Session: रांची-झारखंड का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 28 फरवरी को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगे. सर्वेक्षण रिपोर्ट से राज्य की आर्थिक सेहत का पता चलेगा. झारखंड के लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलेगी.
तीन मार्च को पेश होगा बजट
आर्थिक विकास में झारखंड कितना आगे बढ़ पाया, इसकी जानकारी रिपोर्ट में होगी. इसके साथ हेमंत सोरेन सरकार की योजनाओं का कितना लाभ राज्य को मिला, इसका लेखा-जोखा रिपोर्ट में होगा. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद तीन मार्च को राज्य सरकार बजट प्रस्तुत करेगी.
हेमंत सोरेन-पार्ट टू का पहला बजट
तीन मार्च को झारखंड सरकार बजट पेश करेगी. हेमंत सोरेन-पार्ट टू का यह पहला बजट होगा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बजट पेश करेंगे. बजट को लेकर लोगों की कई उम्मीदें है. वहीं सरकार का वित्तीय कौशल भी देखा जायेगा. मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार ने फोकस किया है. बजट की बड़ी राशि इस योजना पर खर्च की जानेवाली है. सरकार के अलग-अलग विभागों की अपनी मांगें और योजना है. राज्य सरकार के समक्ष संसाधन बढ़ाने की चुनौती है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक क्षेत्रों के उत्थान के लिए बजट होगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।