अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक होगा, कैबिनेट का फैसला
Jharkhand Cabinet Decisions: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गयी अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल दिया है. आज की कैबिनेट बैठक में अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस्ड हेल्थ क्लिनिक करने का फैसला किया गया है. कैबिनेट सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी.
By Mithilesh Jha | July 24, 2025 5:51 PM
Jharkhand Cabinet Decision: झारखंड कैबिनेट ने गुरुवार 24 जुलाई को एक बड़ा फैसला किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर से दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शुरू की गयी ‘अटल मोहल्ला क्लिनिक’ का नाम बदल दिया है. झारखंड में चल रहे अटल मोहल्ला क्लिनिक को अब ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक’ के नाम से जाना जायेगा.
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली कैबिनेट का फैसला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इसमें कहा गया है कि झारखंड योजना के तहत चालू योजना के तहत संचालित ‘अटल मोहल्ला क्लिनिक’ योजना का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक’ करने की स्वीकृति दी जाती है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसकी जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने पत्रकारों को दी. पहला प्रस्ताव झारखंड के रहने वाले अर्द्धसैनिक बलों के जवानों से संबंधित है. इसमें कहा गया है उग्रवादी घटनाओं या राष्ट्र की सीमा की रक्षा करते हुए अगर कोई अर्द्धसैनिक बल का कर्मी वीरगति को प्राप्त होता है, तो उसके आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।