झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, युवाओं को हेमंत सोरेन सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

Jharkhand Cabinet Meeting 2025: हेमंत सरकार आज होने वाली झारखंड कैबिनेट में ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना लाने वाली है.यह इंटर्नशिप 8 सप्ताह तक चलेगी. इस दौरान चयनित छात्रों को हर माह 20 हजार रुपये स्टाइपं मिलेगा.

By Sameer Oraon | April 8, 2025 7:41 AM
an image

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को दिन के एक बजे से प्रोजेक्ट भवन (रांची) में होगी. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जा सकते हैं. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है. इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों जाकर इंटर्नशिप करनी होगी.

ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करायी जाएगी इंटर्नशिप

छात्रों को झारखंड के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने, कृषि संबंधित क्षेत्र, कला, आहार संबंधी प्रथाएं, धातु विज्ञान और उपकरण से संबंधित ग्रासरूट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर्नशिप करायी जायेगी. विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान राज्य की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी.

हर पंचायत से 4 विद्यार्थियों को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका

प्रत्येक पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा. यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी. इसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा.

Also Read: Google पर 7 दिनों से टॉप ट्रेंड में है ‘वक्फ’, झारखंड के इस इलाके से सबसे अधिक सर्च

6 सप्ताह क्षेत्र का भ्रमण करना अनिवार्य

आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा. कैबिनेट में कई अन्य प्रस्ताव भी आयेंगे. इसके लिए देर शाम तक विभाग में प्रस्ताव तैयार करने का काम चल रहा था. उद्योग विभाग की ओर से सीएम हेमंत सोरेन की स्पेन व स्वीडन यात्रा (19 से 27 अप्रैल तक) से संबंधित प्रस्ताव भी आ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में पूंजी निवेश को लेकर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ माइनिंग और सोलर एनर्जी के निवेशकों से मिलेंगे.

Also Read: डुमरी विधायक जयराम महतो रामनवमी अखाड़े में हुए चोटिल, सिर में लगी चोट, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version