Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना समेत 63 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें 63 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगायी.

By Guru Swarup Mishra | September 6, 2024 9:11 PM
an image

Jharkhand Cabinet: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक हुई. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में आयोजित बैठक में 63 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

किन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर?

हेमंत सोरेन कैबिनेट ने आज कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है. झारखंड के रांची में 520 बेड के आदिवासी हॉस्टल बनाने की मंजूरी दी गयी है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए खर्च के लिए 29 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है.

झारखंड कैबिनेट के और कौन से हैं अहम निर्णय?

झारखंड कैबिनेट के निर्णय के अनुसार अब आय प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष के लिए जारी किया जाएगा. बोकारो के भंडारीडीह गोमोह स्टेशन पथ के लिए 71 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है. पालना योजना के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गयी है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ अब 18 साल की उम्र से मिलेगा. सहायक पुलिसकर्मियों के अवधि विस्तार को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिली है.

गढ़वा-शाहपुर पथ के लिए कितनी राशि की स्वीकृति?

गढ़वा-शाहपुर पथ के लिए कैबिनेट ने 77 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. सहिया की प्रोत्साहन राशि दो हजार रुपए की गयी है. सहिया साथी को अब रोजाना 50 रुपए दिया जाएगा. रिम्स में एमआरआई मशीन की खरीदारी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.

कैबिनेट ने किन प्रस्तावों को दी मंजूरी?

नर्सिंग निदेशालय के गठन को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिली है. बंशीधर शहरी जलापूर्ति योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. साधनसेवी के मानदेय में वृद्धि की गयी है. गढ़वा के रंका से रमकंडा मोड़ तक के लिए राशि की स्वीकृति दी गयी है. दुमका के निश्चितपुर पथ के लिए 32 करोड़ की मंजूरी कैबिनेट से मिली है. झारखंड अधिवक्ता न्यास निधि से निबंधित अधिवक्ताओं को 14 हजार रुपए पेंशन राशि दी जाएगी. 65 वर्ष की उम्रवाले अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.

Also Read: झारखंड कैबिनेट की बैठक 6 सितंबर को शाम 4 बजे से

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर, मंत्री समेत अधिकारियों को मिलेगा मोबाइल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version