झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जनवरी को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार की शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 3:40 PM
an image

Jharkhand Cabinet Meeting: रांची-झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जनवरी (बुधवार) को होगी. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी. शाम चार बजे से बैठक शुरू होगी. इसमें जनहित के कई प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद मुहर लगाएगी. झारखंड के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

पिछली कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों को मिली थी हरी झंडी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 21 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन में पिछली कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक हुई थी. इसमें 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी थी. मंत्रिपरिषद ने राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी थी. झारखंड के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी. चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया था. दुमका एयरपोर्ट से नियमित उड़ान के लिए एआईए के साथ एमओयू, केस आईओ (अनुसंधानकर्ता) को मोबाइल देने, झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए 12 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी थी. ज्ञानोदय योजना के तहत मीडिल स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया था. कुल 18 प्रस्तावों को कैबिनेट से हरी झंडी मिली थी.

हेमंत सोरेन सरकार ने दी थी राज्यकर्मियों को बड़ी सौगात

पिछली कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने जानकारी दी थी झारखंड में कार्यरत, सेवानिवृत्त कर्मियों, पदाधिकारियों की स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रस्ताव 31.7.2023 को पारित हुआ था. राज्यकर्मियों ने इसके लिए आवेदन दिया है, लेकिन कई त्रुटियां रह गयी थीं, जिन्हें संशोधित किया गया है. इसके तहत पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष इलाज के खर्च की सीमा रखी गयी है. अब इस योजना के तहत राज्य विधानसभा के वर्तमान सदस्य, राज्य के सभी सेवाओं के कर्मी भी शामिल किए गए हैं. सेवानिवृत्त कर्मी, पूर्व विधायक, अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मी, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड-निगमों के कर्मी, राजकीय विश्वविद्यालय एवं उनके अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज में कार्यरत/सेवानिवृत्त कर्मी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 34 नगर निकायों में OBC सर्वे का काम पूरा, आज पिछड़ा आयोग करेगा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

ये भी पढ़ें: डॉ इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को दे दिया बड़ा ऑफर, कहा- जिंदगी दोबारा नहीं मिलती, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version