Cabinet Meeting: आज झारखंड कैबिनेट की बैठक, 1 अगस्त से शुरू हो सकता है मॉनसून सत्र

Cabinet Meeting: ख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज 11 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. आज कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र सहित कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. मालूम हो इससे पूर्व 20 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 26 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.

By Dipali Kumari | July 11, 2025 8:37 AM
an image

Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज 11 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में आज दोपहर 2 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. आज कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र सहित कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है.

1 अगस्त से शुरू हो सकता है मॉनसून सत्र

विधानसभा का मॉनसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक होने की संभावना है. इस सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 2 और 3 अगस्त को अवकाश होगा. वर्तमान मॉनसून सत्र में सरकार के महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे. सरकार अनुपूरक बजट लेकर भी आ सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इससे पूर्व 26 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर

मालूम हो इससे पूर्व 20 जून को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 26 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण रांची विश्वविद्यालय के खूंटी जिला स्थित महिला महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 57 करोड़ 95 लाख 43 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी मिली थी. कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 38 करोड़ 76 लाख 34 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें

देवघर एम्स में बड़ा हादसा, पांच मंजिला भवन से गिरा एमबीबीएस का छात्र, स्थिति गंभीर

झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 20 जिलों को मानसून देगा राहत

Jamshedpur News: मां और मौसी की जिद में उलझी 6 साल की बच्ची, 48 घंटे से सुधार गृह में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version