झारखंड कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां : हेमंत सोरेन से कौन गले मिला, किसको मिला गुलदस्ता

Jharkhand Cabinet Oath Ceremony Glimpses: झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. ऐसी थी शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां.

By Mithilesh Jha | December 5, 2024 2:58 PM
an image

Jharkhand Cabinet Oath Ceremony Glimpses: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के 11 मंत्रियों ने गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह में सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से 6, कांग्रेस से 4 और राष्ट्रीय जनता दल से 1 विधायक को मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण समारोह की झलकियां कैसी थीं, यहां जानें.

  • राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ राजभवन के 2 नंबर गेट से समारोह स्थल तक पहुंचे.
  • हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों और समारोह स्थल पर मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
  • राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया. सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई गई.
  • प्रोटेम स्पीकर के शपथ लेने के बाद बारी-बारी से सभी 11 मंत्रियों को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ के बाद सभी मंत्रियों को फूलों का गुलदस्ता राज्यपाल ने भेंट किया. उन्हें शुभकामनाएं दीं.
  • शपथ लेने के बाद मंत्री मंच से उतरकर सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. हेमंत सोरेन ने भी सभी मंत्रियों को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
  • राष्ट्रीय जनता दल कोटे से मंत्री बने गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन के पास गए. हेमंत सोरेन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. बाद में दोनों गले भी मिले.
  • जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन के पास पहुंचे. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन दोनों ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
  • मधुपुर के झामुमो विधायक हफीजुल हसन अंसारी ने अल्लाह के नाम पर उर्दू में शपथ ली. बाकी 9 मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली.
  • छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सबसे अंत में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने शपथ ली.

Also Read

Hemant Soren Cabinet Expansion 2024: हेमंत सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरों को मिला मौका, 2 महिला बनीं मंत्री

हेमंत सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों को राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में दिलाई शपथ

Who is Sanjay Yadav RJD: गोड्डा के RJD विधायक हेमंत सोरेन की कैबिनेट में बने मंत्री

Hafizul Ansari: सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आये हफीजुल हसन अंसारी चौथी बार बने मंत्री

Irfan Ansari News: कौन हैं डॉ इरफान अंसारी, जिन्हें हेमंत सोरेन ने फिर बनाया मंत्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version