कैश कांड में पकड़े गये कांग्रेस के तीन विधायकों पर आज स्पीकर दलबदल मामले की करेंगे सुनवाई

कोलकाता में कैश कांड में फंसे कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पर चल रहे दलबदल मामले की सुनवाई गुरुवार (22 सितंबर) को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो करेंगे़

By Sameer Oraon | September 22, 2022 10:36 AM
feature

रांची: कोलकाता में कैश कांड में फंसे कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पर चल रहे दलबदल मामले की सुनवाई गुरुवार (22 सितंबर) को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो करेंगे़ इन विधायकाें पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ दूसरे विधायकों को ऑफर देकर दलबदल कराने का अारोप है.

कांग्रेस विधायक अनुप सिंह व शिल्पा नेहा तिर्की की शिकायत के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इन विधायकों के खिलाफ दलबदल की शिकायत स्पीकर से की थी़ स्पीकर के न्यायाधिकरण में इस मामले की सुनवाई चल रही है़ स्पीकर श्री महतो के न्यायाधिकरण में दो बार सुनवाई हो चुकी है़ दलबदल के आरोपी विधायकों की ओर से चार सप्ताह का समय मांगा गया था़ स्पीकर ने इस मामले में दो सप्ताह का समय विधायकों को दिया और 22 सितंबर की तारीख तय की.

क्या कहा है शिकायत करने वाले विधायकों ने

शिकायत करनेवाले पार्टी विधायकों ने कहा है कि इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ने भाजपा में शामिल होने के लिए 10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर किया था. विधायकों ने पार्टी से कहा है कि कैश कांड में फंसे विधायकों ने फोन पर कहा था कि हेमंत सरकार को छोड़ कर इधर आ जा जाये़ं. विधायकों की शिकायत को पार्टी ने गंभीरता से लिया है़. पार्टी का मानना है कि यह दूसरे दल में शामिल होने की गतिविधि है़ पार्टी विरोधी काम है़ पार्टी ने स्पीकर को बताया है कि इन विधायकों के पास से कैश बरामद भी हुए है़

विधायकों को पहले शो-कॉज हुआ था, भेजा जवाब

आपको बता दें कि इन विधायकों को पार्टी ने पहले कारण बताओ नोटिस जारी की गयी. विधायकों से कहा गया है कि आप लोग कैश के साथ पकड़े गये है़ं पार्टी विरोधी काम में लिप्त है़ं विधायकों ने बताया कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना जवाब दे दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version