अमित शाह आज आएंगे झारखंड, कल करेंगे 3 सभाएं, पीएम मोदी 4 नवंबर को गढ़वा में भरेंगे हुंकार?
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देर शाम रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वे तीन नवंबर को तीन चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी चार नवंबर को दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
By Guru Swarup Mishra | November 2, 2024 7:11 AM
Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी तेज है. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 नवंबर की देर शाम रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वे 3 नवंबर को 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे. वे 2 चुनावी सभाएं करेंगे.
इन तीन जिलों में अमित शाह की चुनावी सभा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला, चतरा जिले के सिमरिया और हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में चुनावी सभा कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
पीएम मोदी की 2 चुनावी सभाएं 4 नवंबर को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आएंगे. वे चाईबासा और गढ़वा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोकारो और रांची में भी चुनावी सभा की तैयारी हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 4 नवंबर को झारखंड आ सकते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 5 नवंबर को चुनावी सभा करेंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे का चुनावी कार्यक्रम 5 नवंबर को प्रस्तावित
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का चुनावी कार्यक्रम 5 नवंबर को प्रस्तावित किया है. पार्टी के आला नेता राहुल गांधी दूसरे सप्ताह में झारखंड आ सकते हैं. प्रियंका गांधी सहित कई अन्य नेताओं को भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाने की योजना तैयार हो रही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।