जाति जनगणना से होगा क्रांतिकारी परिवर्तन, बदल जाएगी देश की तसवीर, रांची में बोले राहुल गांधी

Jharkhand Chunav 2024: कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने से एक-डेढ़ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला. सोमवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस के बड़े नेता […]

By Mithilesh Jha | November 18, 2024 7:43 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने से एक-डेढ़ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला. सोमवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस के बड़े नेता कहते हैं कि हम संविधान को खत्म कर देंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम संविधान की रक्षा करेंगे. हम ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे. जति जनगणना कराएंगे, जो देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा.’

सत्ता में आए, तो तोड़ देंगे 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार – राहुल

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तो 50 फीसदी आरक्षण की दीवार भी तोड़ देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरक्षण के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं आरक्षण विरोधी हूं. मैं कहता हूं कि मैं आरक्षण विरोधी नहीं हूं. हम ओबीसी का आरक्षण बढ़ाकर 27 प्रतिशत करना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा इसे रोक रही है.’

3-4 अरबपतियों को देश का धन दे देना चाहते हैं पीएम – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का धन 3-4 अरबपतियों को दे देना चाहते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी देश में जाति जनगणना कराना चाहती है, ताकि हर वर्ग के लोगों का आंकड़ा सामने आए. उसके आधार पर उनके विकास की नीति बने. राहुल गांधी ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब जातीय जनगणना नहीं करवाना एक भूल थी. राहुल ने कहा कि आदिवासियों को भाजपा के लोग वनवासी कहते हैं. यह आदिवासियों का अपमान है.

राहुल गांधी ने बताया, क्यों जरूरी है जातीय जनगणना

कांग्रेस नेता ने कहा कि जाति जनगणना जरूरी है, क्योंकि देश की आबादी में 50 फीसदी हिस्सेदारी ओबीसी की है, 15 फीसदी दलित हैं, 8 फीसदी आदिवासी हैं. देश के नीति निर्माण में इन 73 फीसदी लोगों की हिस्सेदारी बिल्कुल नहीं है. इन लोगों की भागीदारी कितनी है, किसी को नहीं मालूम. जाति जनगणना से पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं और उनकी स्थिति वर्तमान में क्या है. यह देश की राजनीति में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.

तेलंगाना में तैयार हो रहा है कास्ट सेंसस का ब्लूप्रिंट

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि इसका मॉडल क्या होगा, तो उन्होंने कहा कि इसका एक कॉन्सेप्ट डेवलप किया जा रहा है. तेलंगाना और कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकारें हैं. तेलंगाना में लाखों लोगों से पूछा जा रहा है कि जाति जनगणना में कौन-कौन से सवाल होने चाहिए. तेलंगाना के लोगों की राय लेकर इसका विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जाति जनगणना के बाद देश की तसवीर बदल जाएगी.

Also Read

रांची में बोले राहुल गांधी- मोदी की वजह से झारखंड के युवाओं को नहीं मिला रोजगार, किया 10 लाख नौकरी का वादा

मणिपुर हिंसा पर रांची में बोले राहुल गांधी – नफरत फैलाओगे, तो आग लगेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version