Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के 12 जिलों की 38 सीटों पर तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत वोटिंग, 14219 बूथों पर हो रहा मतदान
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने जानकारी दी कि तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
By Guru Swarup Mishra | November 20, 2024 4:58 PM
Jharkhand Chunav 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान जारी है. तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को लाउडस्पीकर के जरिए वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अन्य उत्सवों की तरह लोकतंत्र के इस पर्व में निर्वाचन के गीत गूंज रहे हैं.
14,219 मतदान केंद्रों पर आज हो रहा है मतदान
आज 14,219 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. मतदाताओं को प्रेरित एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया है. जिन मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां केवल महिला पदाधिकारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है. महिला मतदानकर्मियों द्वारा संचालित बूथों की संख्या 239 है. इसी प्रकार दिव्यांग मतदानकर्मियों द्वारा संचालित 22 एवं युवा मतदानकर्मियों द्वारा संचालित कुल 28 मतदान केंद्र हैं.
48 मतदान केंद्र बनाए गए यूनिक बूथ
मतदाताओं को आकर्षित एवं मतदान की प्रक्रिया को खुशनुमा बनाने के उद्देश्य से कुल 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में तैयार किया गया है. यहां स्थानीय चित्रकारी, संस्कृति और पर्यावरण की झलक दिखी. जामताड़ा में कुष्ठ रोगियों द्वारा पहली बार मतदान किया गया. इसके लिए एक अलग बूथ का निर्माण किया गया. यहां सभी कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने मतदान किया. इसी प्रकार इस बार के कई मतदान केंद्र इको फ्रेंडली थीम पर सजाए गए हैं.
तीन बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने जानकारी दी कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपराह्न 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 61.47 प्रतिशत रहा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।