Jharkhand Chunav: पीएम मोदी और अमित शाह लौटा दें झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़, सीएम हेमंत सोरेन ने किया आग्रह

Jharkhand Chunav: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को खुला पत्र जारी कर कहा कि झारखंड और झारखंडियों के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है. कृपया 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया लौटा दें. इस बकाया राशि से शिक्षा, स्वास्थ्य महिला और बाल विकास, पेयजल की योजनाएं चलायी जा सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2024 6:35 AM
an image

Jharkhand Chunav:रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खुला पत्र जारी किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह झारखंड आ रहे हैं. कल प्रधानमंत्री भी झारखंड आ रहे हैं. वे पुन: उनसे करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि झारखंडियों का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये लौटा दें. झारखंड और झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है.

सीएम ने क्या लिखा है?

हेमंत सोरेन ने लिखा है कि वे भाजपा के दोस्तों खास कर सांसदों से अपील करेंगे कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें. सीएम द्वारा जारी खुले पत्र में कहा गया है कि कोयला रॉयल्टी के रूप में 2900 करोड़ रुपये, पर्यावरण मंजूरी सीमा उल्लंघन के लिए 32000 करोड़ रुपये , भूमि अधिग्रहण मुआवजे के रूप में 41142 करोड़ रुपये और इस पर लगी सूद की राशि 60000 करोड़ रुपये पीएम मोदी लौटा दें.

पीएम मोदी से किया ये आग्रह

सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से कहा है कि इस बकाया राशि से शिक्षा, स्वास्थ्य महिला और बाल विकास , पेयजल की योजनाएं चलायी जा सकती हैं. मंईयां योजना, बच्चे, युवा, वृद्ध, किसान, मजदूर, आदिवासी-मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक, विस्थापित समाज, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए योजना चलाने में कठिनाई हो रही है. सीएम ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ ने राज्य के हित में फैसला दिया है. न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि खनन और रॉयल्टी शुल्क वसूलने का अधिकार राज्य को है. रॉयल्टी एक कर नहीं है और इसलिए इस पर कोई सीमा नहीं लगायी जा सकती है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के दूसरे चरण के रण में 1 ट्रांसजेंडर और 55 महिला समेत 528 प्रत्याशी, 20 नवंबर को है वोटिंग

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के CEO के रवि कुमार बोले, 13634 लाइसेंसी आर्म्स हुए हैं जमा, कितने हैं लाइसेंसी हथियार?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version