7 हजार है क्रिटिकल बूथों की संख्या
क्रिटिकल बूथों की संख्या 7000 के करीब है. फिलहाल नक्सल प्रभावित जिलों में सिर्फ गिरिडीह और बोकारो ही शामिल हैं. गिरिडीह में 350 व बोकारो में 180 ऐसे बूथ हैं, जिसे नक्सल प्रभावित माना गया है. दूसरे चरण में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी और जैप की 60 कंपनी लगाया गयी है. वहीं, जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार के करीब जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर कोबरा और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी. संभव है कि कुछ दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा.
Also Read: रांची पुलिस की कार्रवाई पर हिमंता विस्वा सरमा बोले- जहां अमित शाह ठहरे थे, वहां क्यों मारा गया छापा
इन 12 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में होना है चुनाव
धनबाद, बोकारो, दुमका, पाकुड़, गिरिडीह, साहिबगंज, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, रामगढ़, रांची व हजारीबाग जिला अंतर्गत विस क्षेत्रों में चुनाव होना है.
दूसरे चरण के बूथों की स्थिति
कुल बूथ : 14218
भवन : 9938
सामान्य बूथ : 7390
नक्सल प्रभावित बूथ : 900
क्रिटिकल बूथ : 7000
Also Read: Jharkhand Election 2024: चुनाव आयोग से BJP को लगा झटका, JMM की शिकायत पर विवादित वीडियो हटाने का आदेश