Jharkhand Chunav: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, सबने लगाया जोर, मतदान को लेकर प्रशासन की क्या है तैयारी

Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी दलों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.

By Sameer Oraon | November 18, 2024 11:03 AM
an image

Jharkhand Chunav, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होना है. इसलिए सभों दलों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज इन जगहों पर चुनाव प्रचार का शोर बंद हो जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर अभियान ही चला सकेंगे. वोटिंग को लेकर 9938 भवनों में कुल 14218 बूथ बनाये गये हैं. इनमें सामान्य बूथों की संख्या 7390 है. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 900 बूथ हैं.

7 हजार है क्रिटिकल बूथों की संख्या

क्रिटिकल बूथों की संख्या 7000 के करीब है. फिलहाल नक्सल प्रभावित जिलों में सिर्फ गिरिडीह और बोकारो ही शामिल हैं. गिरिडीह में 350 व बोकारो में 180 ऐसे बूथ हैं, जिसे नक्सल प्रभावित माना गया है. दूसरे चरण में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी और जैप की 60 कंपनी लगाया गयी है. वहीं, जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार के करीब जवानों को लगाया गया है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर कोबरा और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की जायेगी. संभव है कि कुछ दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा.

Also Read: रांची पुलिस की कार्रवाई पर हिमंता विस्वा सरमा बोले- जहां अमित शाह ठहरे थे, वहां क्यों मारा गया छापा

इन 12 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में होना है चुनाव

धनबाद, बोकारो, दुमका, पाकुड़, गिरिडीह, साहिबगंज, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, रामगढ़, रांची व हजारीबाग जिला अंतर्गत विस क्षेत्रों में चुनाव होना है.

दूसरे चरण के बूथों की स्थिति

कुल बूथ : 14218
भवन : 9938
सामान्य बूथ : 7390
नक्सल प्रभावित बूथ : 900
क्रिटिकल बूथ : 7000

Also Read: Jharkhand Election 2024: चुनाव आयोग से BJP को लगा झटका, JMM की शिकायत पर विवादित वीडियो हटाने का आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version