Jharkhand News: 40 लाख महिलाओं के लिए चंपाई सोरेन सरकार लाई बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मिलेंगे इतने रुपए

Jharkhand News: झारखंड की 40 लाख गरीब महिलाओं को जल्द ही मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा. हर महीने 1000 रुपए मिलेंगे.

By Mithilesh Jha | June 21, 2024 9:06 AM
feature

Jharkhand News: झारखंड की गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी है. खासकर 25 से 50 साल तक की गरीब महिलाओं के लिए. इनके लिए चंपाई सोरेन की सरकार एक जुलाई से ‘मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना’ शुरू करने की तैयारी कर रही है.

महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए आर्थिक सहायता मिलेगी

योजना के तहत राज्य की 25 से 50 वर्ष के बीच की सभी वर्ग समुदाय की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये आर्थिक सहायता दी जायेगी. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.

कैंप लगाकर लाभुकों से लिया जाएगा आवेदन

वहीं, सूत्रों ने बताया कि जुलाई से पूरे झारखंड में कैंप लगाकर लाभुकों से आवेदन लिया जा सकता है और अगस्त से राशि वितरित की जा सकती है. अनुमान के मुताबिक, राज्य की 38 से 40 लाख महिलाएं उक्त योजना के दायरे में आ सकती हैं. जबकि योजना पर सालाना करीब 4000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो सकते हैं.

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की हुई समीक्षा

पत्रकारों से बातचीत के पहले सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, महिला सशक्तीकरण, परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना

  • 25 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देगी झारखंड सरकार
  • एक जुलाई से लिया जायेगा आवेदन, अगस्त से प्रोत्साहन राशि मिलने की उम्मीद
  • मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों को दी योजना की जानकारी
  • झारखंड की 38 से 40 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलने की उम्मीद
  • सरकार के खजाने पर सालाना 4000 करोड़ से ज्यादा का बोझ बढ़ने का अनुमान

योजना लागू करने के लिए विभाग को युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश

श्री सोरेन ने राज्य की गरीब व जरूतमंद महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना’ का लाभ दिलाने के लिए विभाग को युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा.

योजना से संबंधित सभी प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी रखें

साथ ही निर्देश दिया कि योजना से संबंधित सभी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी रखें. उन्होंने कहा कि योजना जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आइटी विभाग की मदद लें. सीएम ने आइटी विभाग को योजना के लिए विशेष पोर्टल तैयार करने का भी निर्देश दिया है.

पेंशनधारियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री ने ‘सर्वजन पेंशन योजना’ के तहत सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को पेंशन राशि का भुगतान निर्धारित समय पर करें. एक सप्ताह के भीतर लंबित बकाया पेंशन का भुगतान लाभुकों के खाते में सुनिश्चित करें.

आंगनबाड़ी केंद्रों में लाभुकों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में भी लाभुकों को सभी प्रकार सुविधाएं मिलनी चाहिए. सेविका तथा सहायिका मानदेय का भुगतान भी प्रतिमाह निर्धारित समय पर करें. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, जैपआइटी के ओएसडी राजकुमार गुप्ता सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन ने की घोषणा, 25-49 साल की महिलाओं को विशेष सौगात व 40 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Champai Soren: सीएम चंपाई सोरेन ने की घोषणा, झारखंड में अब हर परिवार को 125 की जगह 200 यूनिट फ्री बिजली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version