रांची के आदिवासी हॉस्टल में CM हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर थिरके लोग

रांची समेत कई जिलों में धूमधाम से सरहुल का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन एक अलग ही अंदाज में दिखे. वह आदिवासी बॉयज हॉस्टल पहुंचकर मांदर की थाप पर झूमे और लोगों को भी झूमाया.

By Nutan kumari | March 24, 2023 2:11 PM
an image

राजधानी रांची में बड़े ही धूमधाम से सरहुल का पर्व मनाया जा रहा है. अहले सुबह से ही रांची में सरहुल को लेकर चल-पहल काफी तेज है. इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक अलग ही अंदाज में दिखे. वह आदिवासी बॉयज हॉस्टल पहुंचकर मांदर की थाप पर झूमे और लोगों को भी झूमाया. साथ ही उन्होंने सभी को सरहुल की शुभकामनाएं दी.

सीएम हेमंत सोरेन ने सबसे पहले सरहुल की पूजा की फिर सखुआ पौधे को परिसर में लगाया. इस दौरान सीएम ने यह घोषणा कि है कि जल्द ही आदिवासी बॉयज होस्टल का कायाकल्प होगा. इसकी तैयारी हो चुकी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 500 बेड का नया हॉस्टल बनाया जाएगा. साथ ही महिलाओं के लिए भी हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. इस आदिवासी बॉयज हॉस्टल का परिसर का इतिहास काफी पुराना है. इससे हमारी आदिवासी संस्कृति जुड़ी हुई है.

बता दें कि रांची के कई जगहों पर सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. गुरुवार को किशोरों और युवाओं ने केकड़े और मछलियां पकड़ी, जिन्हें सुरक्षित ‘रसवा घर’ में रखा गया था. पुरखों को बिना तेल के बनी चावल की रोटी, पानी और तपावन अर्पित की गयी. शाम में घड़े रख कर जल रखाई पूजा हुई. सिंगबोंगा व अन्य देवताओं तथा पुरखों को याद किया गया. आज घड़ों को देख कर पाहन बारिश और खेती की भविष्यवाणी करेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने प्रकृति पर्व सरहुल पर समस्त झारखंडवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान आदिवासी बॉयज हॉस्टल परिसर का भ्रमण किया और कहा कि हॉस्टल का परिसर का इतिहास काफी पुराना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version