राजधानी रांची में बड़े ही धूमधाम से सरहुल का पर्व मनाया जा रहा है. अहले सुबह से ही रांची में सरहुल को लेकर चल-पहल काफी तेज है. इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक अलग ही अंदाज में दिखे. वह आदिवासी बॉयज हॉस्टल पहुंचकर मांदर की थाप पर झूमे और लोगों को भी झूमाया. साथ ही उन्होंने सभी को सरहुल की शुभकामनाएं दी.
सीएम हेमंत सोरेन ने सबसे पहले सरहुल की पूजा की फिर सखुआ पौधे को परिसर में लगाया. इस दौरान सीएम ने यह घोषणा कि है कि जल्द ही आदिवासी बॉयज होस्टल का कायाकल्प होगा. इसकी तैयारी हो चुकी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 500 बेड का नया हॉस्टल बनाया जाएगा. साथ ही महिलाओं के लिए भी हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा. इस आदिवासी बॉयज हॉस्टल का परिसर का इतिहास काफी पुराना है. इससे हमारी आदिवासी संस्कृति जुड़ी हुई है.
बता दें कि रांची के कई जगहों पर सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. गुरुवार को किशोरों और युवाओं ने केकड़े और मछलियां पकड़ी, जिन्हें सुरक्षित ‘रसवा घर’ में रखा गया था. पुरखों को बिना तेल के बनी चावल की रोटी, पानी और तपावन अर्पित की गयी. शाम में घड़े रख कर जल रखाई पूजा हुई. सिंगबोंगा व अन्य देवताओं तथा पुरखों को याद किया गया. आज घड़ों को देख कर पाहन बारिश और खेती की भविष्यवाणी करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने प्रकृति पर्व सरहुल पर समस्त झारखंडवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान आदिवासी बॉयज हॉस्टल परिसर का भ्रमण किया और कहा कि हॉस्टल का परिसर का इतिहास काफी पुराना है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह