हेमंत सोरेन से लिपटकर रोने लगे इरफान अंसारी, सीएम ने कहा- मैं कहीं नहीं जा रहा, देखें VIDEO
आखिरकार, आज सीएम हेमंत सोरेन और ईडी का आमना-सामना हो ही गया. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन को समर्थन देने के लिए सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे हुए हैं. दूसरी ओर विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इरफान सीएम से लिपट कर रो रहे हैं.
By Jaya Bharti | January 20, 2024 2:20 PM
Hemant Soren ED Interrogation: ईडी के 8वें समन के बाद आखिरकार सीएम हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए हामी भरी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. सीएम ने शर्त रखी कि वे ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे, बल्कि खुद ईडी के अधिकारी को सीएम आवास आकर पूछताछ करनी होगी. पूछताछ के लिए सीएम ने 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे के बाद का समय दिया. ईडी के अधिकारी उनकी सारी शर्तों को मानते हुए सीएम आवास पहुंच चुके हैं. आखिरकार, आज सीएम हेमंत सोरेन और ईडी का आमना-सामना हो ही गया. ईडी के अधिकारी सुरक्षा के घेरे में सीएम आवास पहुंचे हैं. ईडी के एडिशनल डायरेक्टर भी वहां मौजूद हैं. इधर, सीएम हेमंत सोरेन को समर्थन देने के लिए सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंचे हुए हैं. दूसरी ओर विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे काफी भावुक नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान अंसारी सीएम से लिपटकर, फूट-फूटकर रो रहे हैं, तभी हेमंत सोरेन उनकी पीठ पर हाथ रख कहते हैं कि मैं कहीं नहीं जा रहा.
अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे* अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया। अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखना को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं। मेरा इंतजार करना। pic.twitter.com/jtIIyG20C3
हेमंत सोरेन के सामने भावुक होते वीडियो और फोटो को अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल शेयर करते हुए इरफान अंसारी लिखा कि अपने राम को देख हनुमान फूट फूट कर रोने लगे. उन्होंने लिखा कि अभी-अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से उनके आवास पर मिला और अपने राम को देखते ही मैं खुद को रोक नहीं पाया. अपने हनुमान को रोता देख राम जी ने मुझे धैर्य रखने को कहा और कहा कि मैं जल्द अपने दुश्मनों से निपट कर आ रहा हूं. मेरा इंतजार करना.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों का दल शनिवार दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. इस दल में ईडी के ज्वॉइन्ट डायरेक्टर भी शामिल हैं. ईडी के अधिकारी सीएम आवास के अंदर हैं और हेमंत सोरेन उनके सथ. अब तक हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू हो गई होगी. इधर सीएम आवास के बाहर हलचल है. एक तरफ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के समर्थन में जुटे हैं. दूसरी ओर खलबली यह भी है कि अंदर क्या हो रहा होगा. अधिकारियों का दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है. साथ ही संबंधित बिंदुओं पर मुख्यमंत्री का बयान भी दर्ज किया जायेगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इधर, सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विधि-व्यवस्था को लेकर खुद रांची डीसी, एसएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं. ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. ईडी ऑफिस और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरेकेडिंग की गयी है. हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ मामले को लेकर जिस तरह से राज्य की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है, उसे देखते हुए भाजपा नेताओं के घर के बाहर एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.