झारखंड: ‘कानून से ऊपर कोई नहीं’ CM हेमंत सोरेन को ED का समन व JMM के विरोध पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा अगर सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा. एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें इसका पालन करना चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.

By Guru Swarup Mishra | January 29, 2024 3:09 PM
an image

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीएम हेमंत सोरेन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का समन और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के विरोध प्रदर्शन पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन का जवाब देना चाहिए. आज नहीं दे रहे हैं, तो कल देना होगा. सच्चे नागरिक के रूप में इसका पालन करना चाहिए. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के विरोध पर उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए. ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जाएं. आपको बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 10वां समन जारी किया गया है. इस बीच वे दिल्ली में हैं. हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर सोमवार को ईडी की टीम पहुंची. हालांकि वे आवास पर मौजूद नहीं थे. वहां उपस्थित कर्मचारी से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.

सीएम हेमंत सोरेन को देना चाहिए ईडी के समन का जवाब

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा अगर सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा. एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें इसका पालन करना चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मैंने इसे कई बार व्यक्त किया है. कार्रवाई की जानी चाहिए.

कानून से ऊपर कोई नहीं

झारखंड में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के विरोध पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि ईडी का अपना कर्तव्य है और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए. इससे दोनों राजनीतिक दलों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है. इसकी आवश्यकता नहीं है. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. हमें ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version