रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सीएम हेमंत सोरेन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का समन और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के विरोध प्रदर्शन पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन का जवाब देना चाहिए. आज नहीं दे रहे हैं, तो कल देना होगा. सच्चे नागरिक के रूप में इसका पालन करना चाहिए. ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के विरोध पर उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए. ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जाएं. आपको बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 10वां समन जारी किया गया है. इस बीच वे दिल्ली में हैं. हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर सोमवार को ईडी की टीम पहुंची. हालांकि वे आवास पर मौजूद नहीं थे. वहां उपस्थित कर्मचारी से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें