PM मोदी की मां के निधन पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन सहित कई मंत्रियों ने जताया शोक

सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम मोदी जी की मां के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. माता-पिता का नुकसान अपूरणीय है और दुख की इस घड़ी में, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

By Nutan kumari | December 30, 2022 11:30 AM
an image

PM Modi Mother HeeraBen Passed Away, Jharkhand CM Condoles: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज शुक्रवार को निधन हो गया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम मोदी जी की मां के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. माता-पिता का नुकसान अपूरणीय है और दुख की इस घड़ी में, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले.

बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी हालत में हल्का सुधार जरूर हुआ था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत से कोई राहत नहीं मिली. इस बीच अस्पताल में उनका निधन हो गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गई है. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. दाह संस्कार पूरा होने के बाद पीएम मोदी श्मशान घाट से निकल गये.

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि जिस सादगी में रहीं, उसी सादगी में जा रहीं है. परमात्मा, इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देना. मां के जाने का दर्द उसका सिर्फ़ उसका संतान ही समझ सकता है.


बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर शोक जताया

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी जी के माताजी की निधन की दुखद समाचार प्राप्त हुई, ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति.


राजेश ठाकुर ने दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की पूज्यनीय माता हीरा बेन जी के निधन की खबर से मन दुखी है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ है. ॐ शांति.


अर्जुन मुंडा ने शोक जताया

अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर अपना दुख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी की मां हीरा बा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!


रघुवर दास ने किया ट्वीट

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पूज्यनीय मां हीराबेन जी के गोलोक गमन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version