Home Badi Khabar सीएम हेमंत सोरेन के परिजनों के नाम पर बनी कंपनी का मामला : रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को हाईकोर्ट का नोटिस

सीएम हेमंत सोरेन के परिजनों के नाम पर बनी कंपनी का मामला : रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को हाईकोर्ट का नोटिस

0
सीएम हेमंत सोरेन के परिजनों के नाम पर बनी कंपनी का मामला : रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को हाईकोर्ट का नोटिस

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिश्तेदारों के नाम पर बनी कंपनियों के मामले में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को अदालत ने प्रतिवादी बनाया और नोटिस जारी किया. झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने आज इस मामले में सुनवाई की और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को मामले में प्रतिवादी बनाते हुए नोटिस जारी किया.

प्रार्थी ने की है ये मांग

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी शिव शंकर शर्मा ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इसके जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिश्तेदारों के नाम पर दर्जनों कंपनियों का निर्माण कर बड़े पैमाने पर निवेश करने का आरोप लगाया है. प्रार्थी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: लालू यादव को चारा घोटाला में झारखंड हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत

अदालत को सौंपी है कंपनियों की सूची

आपको बता दें कि पूर्व में प्रार्थी शिव शंकर शर्मा ने याचिका के साथ हाईकोर्ट में 28 कंपनियों की सूची दी थी, जिसमें इनके द्वारा भारी निवेश करने की बात कही गई है. इसके अलावा प्रार्थी ने पूरक शपथ पत्र दायर कर लगभग 200 से अधिक कंपनियों की सूची देते हुए कहा है कि इन कंपनियों में भी इन्हीं लोगों का पैसा लगा हुआ है.

Also Read: Jharkhand Crime News: बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट से 3 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

रिपोर्टः राणा प्रताप

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version