सीएम हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
अपने कंधे पर ही सीएम हेमंत सोरेन, जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को गाड़ी में लेकर गए.
जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
बता दें कि गुरुवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में जगरनाथ महतो का निधन हो गया. इस खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शुक्रवार सुबह जगरनाथ महतो का शव रांची एयरपोर्ट पहुंचा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया, जहां सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. फिर उनके शव को जेएमएम कार्यालय लाया गया. अब वहां से उन्हें अंतिम विदाई देकर मंत्री के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बोकारो ले जाया जा रहा है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह