Jharkhand Politics: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद बयानबाजी का दौर जारी है. चूंकि, रिजल्ट आने के बाद राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के हाथ से सत्ता छीन गयी है. ऐसे में अन्य राज्यों सहित झारखंड में भी कांग्रेस की सत्ता गरमा गई है. पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन वे अलग-अलग प्लेटफॉर्म में अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह भी लिख रहे हैं कि “चुनाव नतीजे से स्पष्ट हो गया है कि झारखंड के भी कांग्रेस विधायक और मंत्री कार्यकर्ता पर ध्यान दें, नहीं तो यहां भी बहुत बुरा होगा.” कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस के कोई भी विधायक और मंत्री किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को ना तो पहचानते हैं और ना फोन उठाते हैं. किसी तरह के काम करने की जहमत भी नहीं उठाते हैं. इसका नतीजा 2024 में देखने को मिल सकता है. इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का बयान भी सामने आया है. सूबे के मुख्यमंत्री ने तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर कहा कि “जो जैसी मेहनत करेंगे, वैसे ही परिणाम आएंगे…”
संबंधित खबर
और खबरें