झारखंड कांग्रेस के बंधु तिर्की भाजपा पर तंज, उनके हेमंत सरकार पर बोलने के अलावा कोई काम नहीं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सिमडेगा पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा नाक रगड़ ले किंतु अगली बार भी झारखंड में सत्ता में नहीं पहुंच सकती.

By Rahul Kumar | October 16, 2022 10:05 AM
feature

Simdega News: झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सिमडेगा पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा नाक रगड़ ले किंतु अगली बार भी झारखंड में सत्ता में नहीं पहुंच सकती. राज्य व देश के लोग महंगाई से त्रस्त है. इस पर भाजपा के लोग कुछ नहीं कहते. राज्य में आदिवासी का बेटा सरकार चला रहा है. तो उन लोगों को तकलीफ हो रही है.

भाजपा के पास कोई काम नहीं

एक सवाल के जवाब में बंधु तिर्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई काम नहीं रह गया है. इसलिए वे अनर्गल प्रलाप हेमंत सरकार के खिलाफ करते रहते है. राज्य में विधि व्यवस्था के सवाल पर बंधु तिर्की ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई है. उस पर काम चल रहा है. हालांकि इस पर और काम करने की जरूरत है. बंधु तिर्की ने कहा कि बीजेपी संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम लगातार कर रही है. आज हर कोई एक दूसरे को शक की निगाह से देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी लोगों को बांटने का काम कर रही है.

राज्य में कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार

झारखंड पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय पार्टी को आड़े हाथ लिये जाने के सवाल पर श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड पार्टी क्या है. उन लोगों के पास कुछ काम तो है नहीं. अगर विधायक भूषण बाड़ा को वे लोग भला बुरा नहीं कहेंगे तो और क्या करेंगे. इससे कांग्रेस पार्टी को फर्क नहीं पड़ता. आने वाले दिनों में भी राज्य में कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार झारखंड में रहेगी.

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बंधु तिर्की ने बैठक की. बैठक में भारत जोड़ो कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. सभी को जिम्मेवारी भी दी गयी. इस दौरान मुख्य रूप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पाकरटांड जिप सदस्य जोसीमा खाखा, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, वरीष्ठ नेता डीडी सिंह, के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे. श्री तिर्की ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों को अपनाते हुए गांव तक जाकर काम करे. पार्टी से लोगों को जोड़े. बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से पार्टी खिलाफ गतिविधि करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. बंधु तिर्की ने यह भी कहा कि अगर किसी भी तरह की किसी को शिकायत या तकलीफ हो तो वह सीधे पार्टी फोरम में अपनी बातों को रखें.

रिपोर्ट : रविकांत साहू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version