कौन हैं झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी के राजू? राहुल गांधी के माने जाते हैं बेहद करीबी

Jharkhand Congress: झारखंड के नये कांग्रेस प्रभारी के राजू राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं. सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा बिल समेत कई बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में उनकी बड़ी भूमिका थी.

By Sameer Oraon | February 15, 2025 2:21 PM
an image

रांची : झारखंड कांग्रेस प्रभारी की कमान के राजू को दी गयी है. गुलाम अहमद को पद से मुक्त से कर दिया गया है. कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड समेत 9 राज्यों के प्रभारी बदले हैं. अब सवाल ये है कि के राजू कौन है जिसे इस राज्य की जिम्मेदारी दी गयी है. के राजू आंध्र प्रदेश के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं.

के राजू कब आए थे पहली बार सुर्खियों में

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के राजू पहली बार सुर्खियों में तब आए जब उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति इकाई का प्रमुख नियुक्ति किया था. इससे पहले भी वह संगठन के काम की वजह झारखंड आते रहे हैं. इसलिए उनको प्रदेश में संगठन की स्थिति के बारे में अच्छी जानकारी है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

सूचना के अधिकार समेत कई बिलों का ड्राफ्ट तैयार करने में थी बड़ी भूमिका

के राजू का पूरा नाम कोप्पुला राजू है. सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में उनकी बड़ी भूमिका थी. उनके बारे में कहा जाता है कि वे एक दूरदर्शी नेता हैं इसलिए आलाकमान ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं. बता दें कि पूर्व कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 23 दिसंबर 2023 को झारखंड की कमान संभाली थी. उनके नेतृत्व में पार्टी ने विधानसभा में 16 सीटें जीती थी. जबकि लोकसभा में 02 सीटों पर कब्जा जमाया था. यह साल 2014 के बाद कांग्रेस का झारखंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

Also Read: Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version