कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीन विधायकों पर दलबदल का मामला नहीं हो सकता है वापस, जानें क्या है वजह

कांग्रेस के ये तीनों विधायक चर्चित कोलकाता कैश कांड में फंसे थे. कोलकाता ग्रामीण पुलिस ने इन विधायकों को 39 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इन विधायकों पर आरोप था कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2023 11:54 AM
an image

रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल नमन कोंगाड़ी पर दलबदल का मामला वापस नहीं लिया जा सकता है. पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की शिकायत पर इन विधायकों पर दलबदल की तलवार लटकी हुई है. इस मामले को एक पत्र लिख कर वापस नहीं लिया जा सकता है. यही कारण है कि आधिकारिक रूप से पार्टी की ओर से इन तीनों विधायकों के खिलाफ चल रहे दलबदल मामले को वापस लेने से संबंधित कोई पत्र नहीं भेज रहा है. हालांकि इन विधायकों की लगातार मांग है कि जब पार्टी ने इनको क्लीन चिट देते हुए पार्टी से निलंबन मुक्त कर दिया है, तो दलबदल का मामला भी वापस लिया जाये.


कैश कांड में फंसे थे विधायक, विधायकों ने पैसे के पेशकश का आरोप लगाया :

कांग्रेस के ये तीनों विधायक चर्चित कोलकाता कैश कांड में फंसे थे. कोलकाता ग्रामीण पुलिस ने इन विधायकों को 39 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इन विधायकों पर आरोप था कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल हैं. इस मामले में कांग्रेस ने अरगोड़ा थाना में जीरो एफआइआर भी दर्ज कराया था. वहीं कांग्रेस के विधायकों ने विधायक दल के नेता को पत्र लिख कर आरोप लगाया था कि इन विधायकों ने उन्हें भी पैसे का ऑफर दिया था. इसके बाद पार्टी ने इन विधायकों को निलंबित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से दलबदल की शिकायत की थी.

Also Read: कोलकाता कैश कांड में पकड़े गये विधायकों का निलंबन वापस, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की घोषणा

स्पीकर सुनवाई कर चुके हैं, कई महीने से लंबित

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो के न्यायाधीकरण में इस मामले में सुनवाई हो रही है. कोलकाता में इन विधायकों को नोटिस भेजा गया था. इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई हुई है. आरोप के बिंदुओं पर बहस हुई है. हालांकि इन विधायकों पर सुनवाई को लेकर कई महीनों से नयी तारीख नहीं दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version