रांची : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल नमन कोंगाड़ी पर दलबदल का मामला वापस नहीं लिया जा सकता है. पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की शिकायत पर इन विधायकों पर दलबदल की तलवार लटकी हुई है. इस मामले को एक पत्र लिख कर वापस नहीं लिया जा सकता है. यही कारण है कि आधिकारिक रूप से पार्टी की ओर से इन तीनों विधायकों के खिलाफ चल रहे दलबदल मामले को वापस लेने से संबंधित कोई पत्र नहीं भेज रहा है. हालांकि इन विधायकों की लगातार मांग है कि जब पार्टी ने इनको क्लीन चिट देते हुए पार्टी से निलंबन मुक्त कर दिया है, तो दलबदल का मामला भी वापस लिया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें