रांची, प्रणव : इस्राइल-फिलीस्तीन की जंग के बीच फिलीस्तीन जाकर वहां फिदायीन हमला करने की तैयारी कर रहे दो युवकों को एंटी टेररिस्ट स्क्वायड झारखंड (एटीएस झारखंड) ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने फिलीस्तीन जाकर मस्जिद-ए-अल-अक्सा को यहूदियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए यह प्लान बनाया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ये लोग खूंखार आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े हैं. आइएसआइएस के झारखंड मॉडयूल को सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से फैलाने में जुटे इन दोनों आतंकवादियों को हजारीबाग और गोड्डा जिले से गिरफ्तार किया गया है. इनमें हजारीबाग के पेलावल ओपी क्षेत्र के महतो टोला का निवासी आतंकी मोहम्मद नसीम और गोड्डा जिले के नगर थाना अंतर्गत रहमत नगर/महमूद नगर, असनबनी का निवासी आतंकी मो आरिज हसनैन (20), पिता कैशर हसनैन शामिल है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकियों को लेकर एटीएस की टीम रांची स्थित मुख्यालय पहुंची. एटीएस के अनुसार, दोनों का प्रतिबंधित आतंकी संगठन का सदस्य होना, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, फंड एकत्र करना, राष्ट्रविरोधी गतिविधयां संचालित करना और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने जैसे संदेश विभिन्न लोगों को भेजने के साथ ही आतंकी संगठनों के सदस्यों का महिमामंडन करने जैसे आपराधिक कृत्य सामने आए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें