झारखंड में टीके का स्टॉक खत्म, केवल इस जिले में बचा है स्टॉक, जानें कब मिलेगा टीके का अगला डोज

इस कारण टीकाकरण प्रभावित हाेगा. जिस सेंटर पर टीका बचा है, उस सेंटर पर टीकाकरण जारी रहेगा. टीका के बचे हुए स्टॉक का आकलन किया जा रहा है. इससे बचे हुए टीका का पता चल पायेगा. स्वास्थ्य विभाग के इइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि टीका का स्टॉक अन्य राज्यों से शिफ्ट करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है. ऐसे में टीका दूसरे राज्य से मिल पायेगा या नहीं, इसकी जानकारी राज्य स्तर से नहीं दी जा सकती है. राजधानी के कई सेंटरों पर टीके की कमी के कारण लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2021 8:47 AM
feature

Vaccine availability in jharkhand रांची : झारखंड में कोरोना टीका (कोविशील्ड व को-वैक्सीन) का स्टॉक खत्म हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, छह लाख टीका का स्टॉक केंद्र सरकार से दो जुलाई को मिलनेवाला है. इसके बाद ही टीकाकरण संभव होगा. सोमवार को टीका का कुल 82,652 डोज ही बचा था, जिससे मंगलवार को टीकाकरण हुआ. स्टेट वैक्सीनेशन नोडल अफसर ए डोडे ने बताया कि कोविशील्ड व कोवैक्सीन टीका का स्टॉक नहीं बचा है.

इस कारण टीकाकरण प्रभावित हाेगा. जिस सेंटर पर टीका बचा है, उस सेंटर पर टीकाकरण जारी रहेगा. टीका के बचे हुए स्टॉक का आकलन किया जा रहा है. इससे बचे हुए टीका का पता चल पायेगा. स्वास्थ्य विभाग के इइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि टीका का स्टॉक अन्य राज्यों से शिफ्ट करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है. ऐसे में टीका दूसरे राज्य से मिल पायेगा या नहीं, इसकी जानकारी राज्य स्तर से नहीं दी जा सकती है. राजधानी के कई सेंटरों पर टीके की कमी के कारण लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा.

खूंटी में टीका का कुछ स्टॉक शेष :

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खूंटी जिला में टीका का कुछ स्टॉक बचा हुआ है, जिससे वहां के कुछ सेंटर में टीकाकरण हो सकता है. टीका का स्टॉक खत्म होने तक वहां टीकाकरण होगा़ सूत्रों के अनुसार टीका का कुछ स्टॉक अभी बचा है.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version