14 अप्रैल तक नहीं चलेगी ट्रेन, माल गाड़ी पर रोक नहीं

ट्रेन परिचालन पर 14 अप्रैल तक रोक

By PankajKumar Pathak | March 25, 2020 4:33 PM
feature

रांची : कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक सभी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 14 अप्रैल तक पूरा देश बंद है. किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं है ऐसे में यात्रा भी पूरी तरह बंद हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. 14 अप्रैल तक ई- टिकट की बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है.

इससे पहले ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया था. रेलवे ने ट्रेन के साथ- साथ आरक्षण काउंटर और जनरल टिकट की बिक्री पर भी 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक रोक लगायी है. स्पष्ट है कि 14 अप्रैल तक किसी भी तरह के रेल टिकट की बुकिंग नहीं होगी. यात्रा करने वाली किसी भी तरह की ट्रेन का परिचानल नहीं होगा. देश के हर राज्य को लॉकडाउन कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार अप्रैल को रात 12 बजे के बाद से ई टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी. रेलवे को यह आदेश भी जारी किया गया है कि काउंटर खुलते ही यात्री टिकट रद के लिए काफी संख्या में पहुंचेंगे. रेलवे को नकदी की व्यवस्था रखने का भी आदेश दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version