झारखंड में मिले 133 नये संक्रमित, एक की मौत, एक्टिव केस 1 हजार के करीब, जानें किन जिलों की क्या है स्थिति
वहीं, अब तक 5107 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 98.17 तथा मृत्यु दर 1.47 रहा. यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है. शुक्रवार को एक मात्र मरीज की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. यहां 15 नये संक्रमित मिले हैं. रांची में कोरोना संक्रमण के 12 मामले प्रकाश में आये.
By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 11:15 AM
रांची : राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 133 नये मरीज मिले. एक कोरोना प्रभावित मरीज की मौत हो गयी. 172 मरीज ठीक होकर घर चले गये. राज्य में अब तक 3,45,161 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अब तक 97,31,710 सैंपल की जांच अब तक हो चुकी है. राज्य में अब भी 1184 एक्टिव केस हैं.
वहीं, अब तक 5107 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 98.17 तथा मृत्यु दर 1.47 रहा. यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है. शुक्रवार को एक मात्र मरीज की मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. यहां 15 नये संक्रमित मिले हैं. रांची में कोरोना संक्रमण के 12 मामले प्रकाश में आये.
वहीं, बोकारो में सात, चतरा में 11, देवघर में सात, धनबाद और दुमका में छह-छह, पूर्वी सिंहभूम में 15, गढ़वा में छह, गिरिडीह में चार, गोड्डा में एक, गुमला में सात, हजारीबाग और जामताड़ा में दो-दो, कोडरमा और लातेहार में पांच-पांच, लोहरदगा में चार, पलामू में चार, रामगढ़ में सात, रांची में 12, साहेबगंज में एक, सिमडेगा में 15 तथा प सिंहभूम में चार नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।