अमेरिका से लौटकर सीधे रिम्स पहुंची विधायक दीपिका पांडेय सिंह

दीपिका ने कहा, इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

By PankajKumar Pathak | March 20, 2020 8:11 PM
an image

रांची : महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह अमेरिका से तीन सप्ताह बाद रांची लौटी है. वापस लौटते ही विधायक रिम्स पहुंची और खुद को कुछ दिन डॉक्टर की देख रेख में रखने का फैसला लिया. उन्होंने कहा, दुनिया भर में इस वायरस से लड़ने के लिए एहतियात के तौर पर यह अपनाया गया है.

दीपिका ने कहा, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सतर्क और सुरक्षित रहकर खुद को इस वायरस से दूर रखा जा सकता है. झारखंड सरकार ने भी इस वायरस से निपटने के लिए पूरी व्यस्था की है. भारत में इस वायरस से पीड़ित कई मरीज मिले हैं. सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों से भी दहशत का माहौल है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. कम से कम 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं.

विधायक ने खुद को स्वस्थ बताया है कहा, सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने कहा, जैसा डॉक्टर कहेंगे वैसे ही करूंगी उनकी सलाह पर ही ही सार्वजनिक तौर पर अपनी सक्रियता बढ़ाउंगी. विधायक ने अपनी अनुपस्थिति में उनके सवालों को सामने रखने केलिए राजेश कच्छप का आभार भी जताया.

ध्यान रहे कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर कांग्रेस विधायक वहां 2 से 19 मार्च तक तीन सप्ताह के दौरे पर थीं. यह कार्यक्रम महिला नेतृत्व पर कार्यशाला आयोजित की गई थी. झारखंड से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को चुना गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version