Jharkhand Crime: झारखंड चुनाव से पहले साढ़े चार लाख का गांजा बस से जब्त, बिहार और यूपी के दो आरोपियों को जेल
Jharkhand Crime: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले रांची की ओरमांझी पुलिस ने एक बस से साढ़े चार लाख का गांजा समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
By Guru Swarup Mishra | November 6, 2024 8:59 PM
Jharkhand Crime: ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो-रांची-रामगढ़ रोड पर ओरमांझी के एसएसटी चेकपोस्ट के समीप वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को सफलता मिली है. शुभम बस (यूपी 67ए टी 3277) से पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख का गांजा समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गांजे को यूपी में खपाने की योजना थी. सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.
बिहार और यूपी के दो आरोपी धराए
सिल्ली डीएसपी ने बताया कि बस से साढ़े नौ किलो गांजा, तीन मोबाइल, दो डेबिट कार्ड और 1020 रुपए कैश बरामद किए गए हैं. बिहार के बेगूसराय के रजनीश कुमार (30 वर्ष) और शुभम बस के ड्राइवर विकास यादव (यूपी, फैजाबाद) की संलिप्तता की पुष्टि होने पर इन्हें गिरफ्तार कर ओरमांझी पुलिस ने जेल भेज दिया.
रांची से वाराणसी में खपाने की थी योजना
बरामद अवैध गांजा रांची के खादगाढ़ा बस स्टैंड से शुभम बस में लोड कर वाराणसी ले जाया जा रहा था. इस मामले में ओरमांझी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. छापामारी अभियान में बीडीओ कामेश्वर बेदिया, थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, एसआई चंद्रदेव सिंह, एसआई विनय कुमार, मजिस्ट्रेट रवि रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।