Jharkhand Crime News: झारखंड के खूंटी जिले में 5 नाबालिग आदिवासी लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक 18 लड़कों को गिरफ्तार किया है. ये सभी नाबालिग हैं. झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा है कि पुलिस ने 18 लड़कों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित आदिवासी लड़कियों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गये 18 लड़कों में जो भी 16 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के हैं, सभी के खिलाफ वयस्क की तरह केस चलेगा. सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी, ताकि फिर कोई लड़का ऐसी गंदी हरकत करने के बारे में सोच भी न सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है. पुलिस ने बहुत कम समय में यह कार्रवाई की है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जो लड़के 16 साल से कम उम्र के हैं, उनके खिलाफ जुबेनाइल कोर्ट में केस चलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें