PLFI उग्रवादियों के निशाने पर रांची के बिल्डर और कारोबारी, लगातार मांग रहे हैं लेवी

Jharkhand Crime News: रांची के कारोबारी टीपीसी और अमन साहू गिरोह से परेशान थे. क्योंकि इनके नाम पर लगातार व्यवसायियों को फोन कर लेवी की मांग की जाती थी.

By Mithilesh Jha | September 2, 2024 10:09 AM
an image

Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों पीएलएफआइ के उग्रवादियों के निशाने पर बिल्डर, जमीन कारोबारी और दूसरे कारोबारी हैं. इस कारण उग्रवादी उन्हें टारगेट कर मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये पर्चा भेजकर लेवी की मांग कर रहे हैं.

मामले में राजधानी के विभिन्न थानों में केस भी दर्ज किये जा रहे हैं. लेकिन सभी मामलों में घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हालांकि अभी तक घटना के पीछे उग्रवादियों का ही हाथ है या किसी दूसरे आपराधिक गिरोह का, इस बात की पुष्टि पुलिस ने अभी तक अधिकारिक रूप से नहीं की है.

घटना को लेकर पुलिस ने जो केस दर्ज किये हैं, उसमें 17 सीएलए की धारा लगायी गयी है. यह धारा केस में तब लगायी जाती है, जब उग्रवादियों या नक्सलियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की बात सामने आती है.

पूर्व में राजधानी के कारोबारी टीपीसी और अमन साहू गिरोह से परेशान थे. क्योंकि इनके नाम पर लगातार व्यवसायियों को फोन कर लेवी की मांग की जाती थी. लेवी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

इस मामले में जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तब अपराधियों और टीपीसी उग्रवादियों का फोन आना बंद हुआ. अब व्यवसायी पीएलएफआइ उग्रवादियों के नाम पर लेवी के लिए फोन आने से परेशान और दहशत में हैं.

पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगने के मामले में दर्ज प्रमुख केस

  • 28 अगस्त 2024 : पीएलएफआइ के प्रमुख मार्टिन केरकेट्टा के नाम पर रियल स्टेट कारोबारी संजय कुमार से एक करोड़ लेवी मांगी गयी है. लेवी की यह रकम इनके पुत्र और मैनेजर को व्हाट्सऐप पर पीएलएफआइ का पर्चा भेजकर मांगी गयी.
  • 28 अगस्त 2024 : कडरू डेला टोली निवासी रियल स्टेट कारोबारी हेमंत सिंह मुंडा से पीएलएफआइ के नाम पर दो करोड़ रुपये लेवी मांगी गयी है. लेवी की यह रकम मोबाइल पर व्हाट्सऐप के जरिये पीएलएफआइ का पर्चा भेजकर मांगी गयी.
  • 03 अगस्त 2024 : बिल्डर निसित केशरी से पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर व्हाट्सऐप कर पांच दिनों के अंदर एक करोड़ रुपये लेवी की मांग की गयी है. लेवी नहीं देने पर धमकी दी गयी.
  • 03 अगस्त 2024 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी जमीन कारोबारी जगदीश प्रसाद से पीएलएफआइ के नाम पर फोन कर एक करोड़ रुपये लेवी की मांग की गयी है.
  • 24 जून 2024 : मां अंबे माइनिंग कंपनी के संचालक सुमित चटर्जी को व्हाट्सऐप पर पीएलएफआइ के नाम पर पर्चा भेज पांच करोड़ की लेवी मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

बार संचालक से मांगी 50 लाख रुपये की लेवी

पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगने का सिलसिला जारी है. इस बार अरगोड़ा बस्ती निवासी वीरेंद्र प्रसाद साहू से 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. श्री साहू का अरगोड़ा चौक पर बार है. इस मामले में उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 28 अगस्त की शाम पौने पांच बजे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप के माध्यम से 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गयी. इससे पहले भी अरगोड़ा, लालपुर सहित अन्य क्षेत्रों के आधा दर्जन लोगों से पीएलएफआइ के नाम पर लेवी मांगी जा चुकी है.

Also Read : पीएलएफआइ के नाम पर झारखंड के 2 रियल इस्टेट कारोबारी से मांगी 3 करोड़ की लेवी

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version